शिमला में नगर निगम चुनाव 2 मई को वोटिंग : 4 मई को सुबह 10 बजे काउंटिंग के बाद उसी दिन रिजल्ट

by

शिमला : शिमला में नगर निगम चुनाव 2 मई को वोटिंग,4 मई को सुबह 10 बजे काउंटिंग के बाद उसी दिन रिजल्ट आएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही शिमला एरिया में कोड ऑफ कंडक्ट लग गया, जो 6 मई तक जारी रहेगा। इसी के साथ तीन अन्य नगर निकाय के उप चुनाव का भी शैड्यूल जारी कर दिया है। शिमला नगर निगम के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) से कराए जाएंगे। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक-एक EVM इस्तेमाल की जाएगी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद सुक्खू सरकार ने वार्डों की संख्या 41 से घटाकर 34 कर दी है। 2017 में भी 34 वार्डों में चुनाव हुआ था। इस बार भी इतने ही वार्ड रखे गए हैं।
13, 17 और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे नामांकन :
इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी शैड्यूल के अनुसार, शिमला नगर निगम चुनाव के लिए 13, 17 और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र (नॉमिनेशन) भरे जा सकेंगे। 19 अप्रैल को इनकी छंटनी होगी, जबकि 21 अप्रैल को दोपहर बाद तीन बजे तक इच्छुक दावेदार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन तीन बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी और सभी को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे।
18 साल वाले बना सकेंगे वोट 1 जनवरी को : एक जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा इन चुनाव में वोट बनाने के लिए पात्र माने गए हैं। अब तक लगभग 85 हजार वोट बन चुके हैं और यह नामांकन से छह दिन पहले तक वोट बनाए जा सकेंगे। जाहिर है कि वोटरों की संख्या में अभी ओर इजाफा हो सकता है और 88 हजार तक वोटर पहुंच सकते हैं।

उपचुनाव का शेड्यूल जारी​​​​​​​​​​​​​​ : नगर निगम शिमला के अलावा इलेक्शन कमीशन ने म्यूनिसिपल काउंसिल पालमपुर के वार्ड नंबर 2, मंडी नेरचौक म्यूनिसिपल काउंसिल के वार्ड नंबर 9, नगर पंचायत ज्वाली कांगड़ा के वार्ड नंबर 6, और राजगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 के उपचुनाव का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन निकायों में भी आचार संहिता लागू हो गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह का भूरि सिंह संग्रहालय में होगा आयोजन

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल करेंगे समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध कवि-साहित्यकार लेंगे हिस्सा एएम नाथ। चंबा। : पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 11 जुलाई को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वसुंधरा राजे से पंगा ले डूबा : राजस्थान में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष हारे

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर नतीजे आ गए हैं। भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कई सीटों पर चौंकाने वाले परिणाम आए हैं। प्रदेश में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

53 करोड़ की धनराशि होगी व्यय, 2 वर्ष में पूर्ण होगा कार्य : विधानसभा अध्यक्ष ने किया सिहुंता-लाहडू सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य का भूमि पूजन

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज सिहुंता में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत लगभग 53 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शाहपुर- सिहुंता- चुवाड़ी के भाग सिहुंता-लाहडू सड़क के सुधारीकरण,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी की किसानों से अपील…पीएम किसान सम्मान निधि योजना की औपचारिकताएं कराएं पूर्ण

जिले की प्रत्येक पटवार सर्किल में 23 और 25 दिसंबर को लगेंगे, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के विशेष कैंप धर्मशाला, 22 दिसंबर। जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिले के किसानों से संबंधित...
Translate »
error: Content is protected !!