गढ़शंकर : पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन और जनसंगठनों दुआरा स्थानीय गांधी पार्क में विशाल रैली के बाद शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस का पुतला बंगा चौक पर फूंका गया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेवाजी की गई।
इससे दौरान विभिन्न वक्तायों ने कहा एक दिन पहले चंडीगढ़ में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मिड डे मील वर्करों की मांग को लेकर पंजाब भवन में मिड डे मील यूनियन के नेताओं के साथ बैठक की थी।
जिस दौरान शिक्षा मंत्री ने पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन के अध्यक्ष सतीश राणा व संगठन के अन्य नेताओं के साथ बदसलूकी की और उन्हें गिरफ्तार करवा चंडीगढ़ थाने में बंद करवा दिया था। जिसके खिलाफ यह रोष रैली और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया।
इस अवसर पर मखन सिंह वाहिदपुरी, रामजी दास चौहान, जीत सिंह बगवाईं, मास्टर नरेश भाम्मियां, सरूपचंद, मुकेश गुजराती, सुखदेव डांनसीवाल, परमिंदर पखोवाल, बलवीर सिंह बैंस, मंजीत कौर, सीमा रानी, कुलभूषण कुमार मैंहिंदवानी, अशोक कुमार सूबेदार, केशव खेपड़ , रमेश कुमार सरपंच ने इस अवसर पर संबोधित किया विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।