गढ़शंकर। आदर्श सोशल वैल्फे यर सोसायटी रजि पंजाब द्वारा मार्च २०२१ को सत्या श्री साई चैरीटेबल स्वास्थय केंदर वार्ड नं २ गढ़शंकर में खूनदान कैंप 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा 1 संस्था के संथापक प्रधान सतीश कुमार सोनी ने बताया कि यह खूनदान कैंप शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिन को समर्पित कैंप होगा। यह कैंप सत्या श्री सांई चैरीटेबल स्वास्थय केन्द्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बीडीसी नवांशहर की टीम खून इकत्र करने की सेवाएं प्रदान करेगी। सोसायटी के प्रधान सतीश कुमार सोनी ने बताया उन्होंने पहले भी सिविल अस्पताल गढ़शंकर में चार खूनदान कैंप लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि इस बार अस्पताल में ब्लड बैंक की सेवाएं बंद होने के कारण नवांशहर के ब्लड बैंक की सेवाएं लेनी पड़ती थी। सरकार द्वारा सिविल अस्पतालों में स्टॉफ की कमी होने के कारण ब्लड बैंकों को बंद करवा दिया गया। जिससे लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ता था। उन्होंने सरकार से सिविल अस्पतालों में ब्लड बैंक की कमी को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द अस्पतालों में ब्लड बैंक की सेवाओं को दोबारा से शुरू करवाया जाए। जिससे कि आम जनता को जरूरत के समय ब्लड की सुविधा दी जा सके । कैंप में सुसायटी के सीनियर वाईस प्रधान बख्शीश कौर ने श्री गुरू रविदास नौजवान सभा को इन खूनदान कैंपों में शामिल होकर बढ़-चढक़र खूनदान करने की प्रेरणा दी।
आदर्श सोशल वैल्फेयर सोसायटी पंजाब द्वारा सत्या श्री साई चैरीटेबल स्वास्थय केन्द्र में खूनदान कैंप 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा
Mar 09, 2021