प्रदेश सरकार भेड़ पालकों की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प :

by
भेड़पालको के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरुकता शिविर आयोजित
ऊना : पशुपालन विभाग एवं हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज उपनिदेशक पशु पालन विभाग के प्रांगण में भेड़-पालक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष ़ि़त्रलोक कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में लगभग 150 भेड़पालकों ने भाग लिया। इस दौरान भेड़ पालकों को मैडिकल किटें भी वितरित की गईं।
शिविर में प्रतिभागियों को संबांेधित करते हुए त्रिलोक कपूर ने कहा कि विभाग द्वारा भेड़-पालकों की जागरुकता एवं प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में प्रदेश के भेड-पालकों को जहां भेड़ पालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारियों मिलती हैं वहीं इस क्षेत्र में भेड़पालकों को पेश आ रही समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने के लिए एक मंच उपलब्ध होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़ पालकों की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भेड़-पालकों को मेडिकल किटे भी वितरित की जाती हैं ताकि वे अपना और पशुओं का स्वयं प्राथमिक उपचार कर सके। उन्होंने जिला प्रशासन से भेड़ पालकों की भेड़ें चोरी होने के मामलों में हर संभव मदद एवं उचित कार्यवाहीं करने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भेड़ पालकों को बड़े ही कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा था। उस दौर में भी प्रदेश सरकार द्वार भेड़पालकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए गए।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को भी इस व्यवसाय के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकता है ताकि वे भेड़ पालन के व्यवसाय को अपनाकर अपनी आजीविका कमा सकें।
शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभागी भेड़ पालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलाव भेड़ों में पाई जाने वाली बीमारियों और उनके निदान बारे भी विस्तारपूर्वक समझाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक परियोजना डाॅ एसके सिंह धीमान, सहायक निदेशक प्रसार डाॅ उपेंद्र, उपनिदेशक डाॅ जय सिंह सेन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ राकेश भट्टी, प्रबंधक वूल फेडरेशन दीपक सैणी, वूल फडरेशन के निदेशक मंडल से गुरूमुख सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
ऊना  : विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत जिला ऊना की ग्राम पंचायतों में 22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ग्राम सभा की इस बैठक में ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता योजना, जल का हमारे समाज में महत्व, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अतिरिक्त लाभार्थियों की पहचान करने और मनरेगा कार्यों व जल जीवन मिशन के अंतर्गत पंद्रहवे वित्त आयोग के अभिसरण को लेकर चर्चा की जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

वाटर स्पोर्टस के लिए सबसे खूबसूरत जगह है अंदरौली : नैसर्गिक सुंदरता के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहा अंदरौली

ऊना – वाटर स्पोर्टस गतिविधियों के लिए अंदरौली पर्यटकों को तो अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले लोग भी इस तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अंदरौली जिला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

IPS इल्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-ईमानदारी से निभाई ड्यूटी : खनन माफिया-तस्करों पर की कार्रवाई

रोहित भदसाली।  शिमला / मुरादाबाद :  हिमाचल प्रदेश की चर्चित आईपीएस इल्मा अफरोज इन दिनों अपने गृह जनपद मुरादाबाद में हैं और छात्राओं को जीवन में सफलता के मूलमंत्र बता रहीं हैं। उन्होंने बीते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर किया बुजुर्गों का सम्मान : जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि’ — एसडीएम राकेश शर्मा

हमीरपुर 30 सितंबर। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शनिवार को सुजानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की। इस अवसर पर देश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महिला जेई ने एकशियन पर लगाए यौन शोषण एवं छेड़छाड़ के आरोप : लोक निर्माण विभाग के बागवानी विंग में तैनात दोनों अधिकारी

शिमला : रोहड़ू में महिला जूनियर इंजीनियर ने एकशियन पर छेड़छाड़ करने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। शिकायतकर्ता महिला के...
Translate »
error: Content is protected !!