28 लाख रुपये के बड़े वेतन वाली नौकरी छोड़ दी थी : IAS अधिकारी आयुष गोयल ने, यूपीएससी की तैयारी करने के लिए

by

दिल्ली : यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं, तब जाकर एक उम्मीदवार इस परीक्षा का क्लियर कर पाते हैं। वहीं कई बार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कठिन से कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं। ऐसा ही एक निर्णय लिया था, IAS अधिकारी आयुष गोयल ने, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए सालाना 28 लाख की नौकरी को छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की थी।

दिल्ली के रहने वाले आयुष गोयल ने यूपीएससी परीक्षा पास करने और देश की सेवा करने के इरादे से 28 लाख रुपये के बड़े वेतन वाली अपनी आरामदायक नौकरी छोड़ दी थी। आईएएस अधिकारी आयुष गोयल शुरुआत से ही IAS अधिकारी बनना चाहते थे। दिल्ली से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने CAT परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। कैट परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने केरल के IIM कोझिकोड में आवेदन किया। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, MBA करने के बाद आयुष एक जानी मानी कंपनी में एनालिस्ट के पद पर नौकरी मिली। जिसमें उनका सालाना पैकेज 28 लाख रुपये था।

आयुष के पिता, सुभाष चंद्र गोयल, एक किराना स्टोर (ग्रॉसरी शॉप) के मालिक हैं, जबकि, मां, मीरा एक हाउसवाइफ हैं। आयुष ने अपनी पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये का लोन लिया था। जब आयुष को नौकरी मिली तो उनके माता-पिता को लगा की लोन बेटा भर देगा, लेकिन बेटे ने नौकरी छोड़ने का फैसला घरवालों को सुनाया, जिसके बाद वह परेशान हो गए। वो सोचने लगे कि अब पढ़ाई के लिए लिया गया लोन कैसे चुकाया जाएगा।

आयुष को नौकरी के सिर्फ 8 महीने हुए थे। जिसके बाद उन्होंने नौकरी को छोड़ने का निर्णय लिया। वह अपना पूरा ध्यान यूपीएससी परीक्षा पर लगाना चाहते थे। आखिर कारण अपनी पूरी मेहनत से आयुष ने UPSC CSE 2022 की परीक्षा पास की औ 171वीं रैंक हासिल की। बता दे, ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आयुष गोयल ने यूपीएससी परीक्षा पास की थी।

शुरू से ही होनहार छात्र थे आयुष

आयुष ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.2% मार्क्स और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.2% मार्क्स प्राप्त किए थे। आयुष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। शुरू से पढ़ाई में होनहार होने के बावजूद, आयुष जानते थे कि उनमें IAS अधिकारी बनने की काबिलियत है। उनका मानना है कि इंसान को कुछ भी करने से पहले खुद पर भरोसा होना जरूरी है।

You may also like

पंजाब , समाचार

पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावो की करे तैयारी, दो दो उम्मीदवारों की बनाए लिस्ट : हार के बावजूद मैं हलके के लोगो के दुख सुख में हमेशा लोगो के साथ रहूँगा और हमेशा लोगों के सम्पर्क रहूंगा : विजय इंदर सिंगला

गढ़शंकर।  कांग्रेस के लोक सभा हल्के श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार रहे  कांग्रेस के राष्ट्रीय सह कोछाध्यक्ष विजय इंदर सिंगला ने गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर स्थित एक निजी पैलेस में गढ़शंकर के कांग्रेस के...
हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री ने गानवी का दौरा कर लिया नुकसान का जायजा : गानवी में जल्द स्थापित होंगे 2 लकड़ी के पुल – विक्रमादित्य सिंह*

शिमला, 03 अगस्त – लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर क्षेत्र के गानवी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गानवीमें भारी बारिश से लगभग...
हिमाचल प्रदेश

शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों का उपयोग व विक्री वर्जित : DC मुकेश रेपसवाल,

एएम नाथ। चम्बा ;  भारतीय तंबाकू नियंत्रण कानून -2003 के अनुसार 18 बर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना, तंबाकू उत्पादों का प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्षा जल के संवर्धन व संचयन के लिए सबको करने होंगे प्रयासः एडीसी, कैच द रेन अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए एडीसी ने बुलाई बैठक

ऊना, 30 जनवरी : जनवरी से जून तक चलाए जा रहे कैच द रेन अभियान के दूसरे चरण के सफल कार्यान्वयन को लेकर आज डीआरडीए सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिकी...
error: Content is protected !!