होशियारपुर पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजी गई दो सदस्यीय एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम

by

जिले में कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों की करेगी समीक्षा
डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक्सपर्ट टीम ने स्वास्थ्य अधिकारियों की साथ की बैठक
जिले के सिविल अस्पतालों, कम्यूनिटी हैल्थ सैंटरों, माइक्रो कंटेनमेंट जोनों का दौरा कर मौजूदा परिस्थितियां जानेगी एक्सपर्ट टीम
होशियारपुर I  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजी गई दो सदस्यीय एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम आज होशियारपुर पहुंच गई है। यह टीम जिले में कोविड संंबंधी प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों व मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा करेगी। आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय से आए एक्सपर्ट डाक्टरों ने जिले के प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड के फैलाव को रोकने आदि विषयों पर चर्चा की। केंद्र से आई एक्सपर्ट टीम में नेशनल सैंटर फार डिजिज कंट्रोल की एडवाइजर डा. अर्पणा पांडे व लेडी हार्डी मैडिकल कालेज दिल्ली के प्रोफेसर आफ चेस्ट डा. अशोक सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड के मद्देनजर स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर जिले की मौजूदा स्थिति पर भी जानकारी हासिल की।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आए एक्सपर्ट कुछ दिन जिले में रुकेंगे और कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिले की मौजूदा स्थिति से टीम को अवगत करवाते हुए उन्होंने बताया कि जिले में इस समय दो कंटेनमेंट व 20 माइक्रो कंटेनमेंट जोन है। उन्होंने जिले में अपनाई जा रही आइसोलेशन मानिटरिंग मकैनिज्म पर भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कोविड प्रबंधों व मौजूदा स्थिति के बारे में एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गई।
अपनीत रियात ने बताया जिले में वैक्सीनेशन को लेकर कार्य सुचारु रुप से चलाया जा रहा है, जिसके लिए सामाजिक संगठनों, पार्षदों, धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से 92 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन की पहली डोज ली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के आदेश के मुताबिक पुलिस की ओर से भी मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं और जो चालान नहीं दे पाते उनका आर.टी.पी.सी.आर टैस्ट करवाया जाता है, जिसके अंतर्गत पुलिस की ओर से 2626 टैस्ट करवाए जा चुके हैं।
इस दौरान डा. अर्पणा पांडे व डा. अशोक सिंह ने कोविड के बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अपनाने जा रहे प्रभावशाली तरीकों पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बताया कि वे जिला अस्पताल, कम्यूनिटी हैल्थ सैंटरों, कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन का दौरा करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल, एस.पी रमिंदर सिंह, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, डा. सुनील अहीर, डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट फैलो पीयूष गोयल के अलावा समूह एस.एम.ओज व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शंभु बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार- कोर्ट ने अपनी तरफ से गठित कमिटी से किसानों से बात करने को कहा

नई दिल्ली । शंभु बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया है. कोर्ट ने अपनी तरफ से गठित कमिटी से किसानों से बात करने को कहा है. कोर्ट ने...
article-image
पंजाब

तीनों काले कानून रद्द होने तक अंदोलन जारी रहेगा पुलिस मामले दर्ज करती रहे कोई चिंता नहीं : हरपुरा

गढ़शंकर।  किसान ट्रैकटर प्रेड के चलते दिल्ली पुलिस दुारा किए गए दर्ज मामलों में आल इंडिया जाट महासभा के राष्ट्रीय स्त्तर के नेता हरपाल सिंह हरपुरा सहित कुछ नेताओं के नाम भी शामिल होने...
article-image
पंजाब

भाषा विभाग द्वारा स्मार्ट स्कूल नसराला में शानदार नाटक कार्यक्रम : विद्यार्थियों ने मिमिक्री का प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब हंसाया

होशियारपुर, 19 अक्टूबर: भाषा विभाग, पंजाब, पटियाला के दिशानिर्देशों के तहत, जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर ने भाषा मंच सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नसराला के सहयोग से एक अद्भुत नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया।...
article-image
पंजाब

जल शक्ति केंद्र ने मनाया विश्व मिट्टी दिवस : ज्यादा उत्पादन के लिए मिट्टी में अंधाधुंध रासायनिक खादें डाली जा रही -डा. विक्रम वर्मा

होशियारपुर, 06 दिसंबर: जल शक्ति केंद्र होशियारपुर व पंडित जगत राम मेमोरियल फोर्स ट्रस्ट की ओर से लुधियाणा ब्रैवरेजिज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गांव मन्नण में ‘विश्व मिट्टी दिवस’ संबंधी समागम करवाया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!