पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में किया रोड शो : भाजपा सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेती है लेकिन कांग्रेस सच्चाई पर काम करती – पूर्व सीएम चन्नी

by

दौसा : पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सिकराय क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में रोड शो किया तो, वही लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में चन्नी ने वोट मांगे।
पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 सालों में विकास की नई इबारत लिखी है। यह विकास निरंतर जारी रहे, इसके लिए कांग्रेस का सत्ता में आना बेहद जरूरी है. चन्नी ने आगे कहा कि, कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश बेहद योग्य है और उनकी योग्यता का ही परिणाम है की सिकराय क्षेत्र में चहुमुखी विकास दिखाई दे रहा है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, भाजपा केवल जुमले देती है लेकिन, कांग्रेस काम करके दिखाती है। भाजपा सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेती है लेकिन कांग्रेस सच्चाई पर काम करती है। चन्नी ने सिकराय क्षेत्र के लोगों से आवाहन किया. राजस्थान को जुमले देने वाले झूठे लोगो से बचाना होगा और इसके लिये जरूरी है 25 नवम्बर को जनता ऐतिहासिक निर्णय ले।

खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों के बीच पहुंची ममता भूपेश : वही, चरणजीत सिंह चन्नी के रोड शो के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जहां ममता भूपेश का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया. ममता भूपेश ने प्रचार के दौरान कभी जुगाड़ पर बैठकर प्रचार करती दिखाई दी तो, कभी खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों के बीच पहुंची।रोड शो के दौरान भूपेश ने कहा कि, जुगाड़ और ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्र की शाही सवारी है. यह क्षेत्र के किसानों के घर में दिखाई देते हैं. किसान इनकी बदौलत अपना जीवनयापन करते हैं।
इस दौरान भूपेश ने जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि, विपक्ष यहां गुंडाराज स्थापित करना चाहता है लेकिन, मुझे भरोसा है क्षेत्र की जनता कभी भी यहां गुंडाराज स्थापित नहीं करेगी।भूपेश ने कहा मुझे सिकराय की जनता पर भरोसा है क्षेत्र में अमन चैन भाईचारा बनाए रखने के लिए आमजन मेरा सहयोग करेगा और इसके लिए 25 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र में विकास के साथ-साथ शांति बहाली का भी काम होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

लखीमपुर खीरी के आरोपियों  को सजा दिलाने के लिए मोदी सरकार और अजय मिश्रा का पुतला फूंका गया

गढ़शंकर 3 अक्टूबर-लखीमपुर खीरी घटना के आरोपियों  को सजा दिलाने के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गढ़शंकर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों ने शहर के गांधी...
article-image
पंजाब

हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर 50 हजार और कॉलेज पर लगाया एक लाख का जुर्माना

फरीदकोट :  स्वतंत्रता सेनानी के दत्तक पौत्र का एमबीबीएस में दाखिला रद्द कर अन्याय करना पंजाब सरकार और मेडिकल कॉलेज को भारी पड़ गया है। हाईकोर्ट ने याची को दाखिला देने का आदेश देते...
article-image
पंजाब

कॉलेज गढ़शंकर में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप सम्पन : भाई मोहकम सिंह जी हाउस के वालंटियरों को चलंत शील्ड से किया सम्मानित

गढ़शंकर : बार अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में एनएसएस यूनिट द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान एवं मेरी माटी मेरा देश’ विषय के अंतर्गत कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में लगाया गया 7...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चार लेबर कोड्स के विरोध में 20 मई को ट्रेड यूनियन करेंगे हड़ताल,केंद्र से नाराज

एएम नाथ। शिमला : केंद्र सरकार की श्रम,किसान और कर्मचारी विरोधी कथित नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश में भी इस हड़ताल में...
Translate »
error: Content is protected !!