गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास ईतिहासिक धार्मिक स्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में भारत रत्न डा. भीम राव अंबेदकर साहिब के 130 वें जन्म दिवस के अवसर पर समागम का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक, राजनीतिक व समाजिक संगठनों से जुड़ी शखियसतों ने मौजूदा हालातों का चिंतन बाबा साहिब के सिद्धातों के साथ किया। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि संविधान के रचिता बाबा साहिब डा. भीम अंबेदकर के समक्ष आज पूरा भारत नतमस्तक हो रहा है। उनके दुारा लिखे संविधान के चलते आज लोकतंत्र बहाल हुया है। इस समय गुरू रविदास प्रबंधक कमेटी दुारा प्रस्ताव पास किया गया कि मजदूरा की दिहाड़ी समय के मुताविक 262 रूपए बहुत कम है। यह दिहाड़ी छे सौ रूपए सरकार करें। मखन सिंह वाहिदपूरी ने विस्थार से बाबा साहिब के जीवन बारे बताया और आए हुई सभी गणमान्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। मोनिका साई ने गुरूदुारा साहिब की ईमारत के लिए 51 हजार रूपए प्रदान किए। प्रबंधक कमेटी के चैयरमेन डा. कुलवरन सिंह व सरपंच रोशन लाल ने सभी का धन्यावाद किया। सचिव गुरमेज सिंह ने मंच संचालन किया। इस समय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह, चैयरमेन डा. कुलवरन सिंह, अजायब सिंह बोपाराय, राजन शर्मा उर्फ लोचू, पवन भम्मियां, मखन सिंह वाहिदपूरी, दलजीत सिंह थरीके, रजिंद्र योद्धा, हरभजन सिंह, सुखदेव सिंह, जीत सिंह, रोशन लाल सरपंच, बाबा नरेश सिंह, विंदर सिंह, सतपाल सिंह, गुरदीप सिंह,, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।