एएम नाथ। चम्बा ,12 जनवरी : कैप्टन अनुमेहा पराशर उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा ने बताया कि मनकोट बटालियन डलहौजी द्वारा 15 व 16 जनवरी को सैनिक विश्राम गृह चम्बा में पूर्व सैनिकों, बीर नारियों व उनके आश्रितों को कैन्टीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमें केवल ग्रॉसरी आइटम का सामान ही उपलब्ध करवाया जायेगा।
अनुमेहा पराशर ने पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों से अनुरोध किया है कि सैनिक विश्राम गृह चम्बा में आकर इस अवसर का लाभ उठायें ।