कांग्रेस के लिए अच्छी खबर : भाजपा को कांग्रेस ने दिया झटका

by

रांची  : लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को झटका देने वाली भाजपा को इस बार कांग्रेस ने झटका दिया है।  दरअसल भाजपा के मुख्य सचेतक जेपी पटेल ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जेपी पटेल 3 बार से मांडू से विधायक हैं। लंबे समय तक जेएमएम की विचारधारा पर चलने वाले जेपी पटेल पहले भाजपा के साथ थे, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें मुख्य सचेतक भी बनाया था।

जेपी भाई पटेल गिरिडीह के पूर्व सांसद और मांडू से पांच बार विधायक रहे जेएमएम नेता टेकलाल महतो के बेटे हैं. टेकलाल महतो के निधन के बाद मांडू विधानसभा सीट से जेपी विधायक चुने गएं. 2019 विधानसभा चुनाव के पहले जेपी पटेल ने जेएमएम छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. जयप्रकाश भाई पटेल ने साल 2011 में पिता और तत्कालीन मांडू विधायक टेकलाल महतो के निधन के बाद सियासत में कदम रखा।उसी साल हुए विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के टिकट पर जेपी पटेल मांडू सीट से विधायक बने. साल 2013 में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री बने. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में दोबारा जेएमएम के टिकट पर मांडू से विधानसभा पहुंचे. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय पार्टी में तरजीह नहीं मिलने के कारण जेपी पटेल नाराज हो गए और पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया।

आज उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जेपी पटेल की बात करें तो जेपी पटेल टेकलाल महतो के बेटे हैं. टेकलाल महतो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. जेपी पटेल जब भाजपा में शामिल हुए तो इनका नाम विधायक दल के नेता के लिए भी रेस में आगे था. भाजपा हजारीबाग के इलाके में महतो वोटर को साधने के लिए इन्हें विधायक दल का नेता बनाना चाहती थी लेकिन पार्टी के अंदर विरोध के बाद इन्हें मुख्य सचेतक बनाया गया पर उन्होंने चुनाव से ठीक पहले भाजपा का साथ छोड़ दिया।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस हजारीबाग के लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा उम्मीदवार खोज रही है, ऐसे में जीपी पटेल का पार्टी में शामिल होना उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिला सकती है और वो हजारीबाग से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान इन्होंने बीजेपी को खुलकर समर्थन किया. जिसके चलते जेएमएम से निष्कासित कर दिये गये. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के बड़े भाई रामप्रकाश भाई पटेल इस समय जेएमएम में है. और मांडू से जेएमएम के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.‌ जेपी पटेल के पिता स्वर्गीय टेकलाल महतो सूबे के कद्दावर नेता थे. मांडू से विधायक और गिरिडीह से सांसद रहे थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्वर्गीय जितेंद्र कुमार बप्पी आढ़ती जी की आत्मिक शांति के लिए रखे पाठ का भोग 25 जून को

गढ़शंकर : पिछले दिनों समाजसेवक जितेंद्र कुमार बप्पी आढ़ती जी जी का संक्षिप्त बीमारी के उपरांत देहांत हो गया था। जिस कारण पूरे परिवार को गहरा आघात लगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके...
article-image
पंजाब

1 से 31 दिसंबर तक जिले की समूह ग्राम पंचायतों में होंगी खरीफ माह की आम सभाएं: संदीप हंस

डिप्टी कमिश्नर ने ग्राम पंचायतों में होने वाली आम सभाओं संबंधी जिले के समूह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश होशियारपुर, 25 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि पंजाब,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर योजना बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा: जरनैल सनौली

ऊना । ऊना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष जरनैल सनौली ने कहा की अग्नि वीर योजना बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है 17 से 21 वर्ष के 10वीं व 12वीं पास...
हिमाचल प्रदेश

रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से सड़क निकालना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना-जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, टीहरा के उप प्रधान सुखदेव व पूर्व प्रधान अजय शर्मा का बयान

ऊना, 4 फरवरीः जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टीहरा के एक घर तक सड़क सुविधा न होने के वायरल वीडियो पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, टीहरा...
Translate »
error: Content is protected !!