गढ़शंकर, 26 मार्च: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में कॉलेज के भाषा विभाग ने लिबरल आर्ट्स सोसाइटी के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय कविता दिवस को समर्पित एक कविता-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बी.एस.सी. बीएड. भाग तृतीय की छात्रा अंकिता राणा ने प्रथम स्थान, बी.ए. बीएड. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने द्वितीय स्थान, बी.ए. बीएड. तृतीय वर्ष के छात्र महेश नाफरा एवं बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा शरणप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 700, 500 एवं 300 रुपये देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार बी.ए. भाग प्रथम के छात्र संदीप कुमार को पुरस्कार स्वरूप 200 रुपये दिये गये। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर ने विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे और विद्यार्थियों को साहित्यिक रुचि विकसित करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान को-आर्डीनेटर की भूमिका विभागाध्यक्ष प्रो. रितु सिंह एवं प्रो. नवदीप सिंह ने निभाई। इस अवसर पर डाॅ. कमलजीत कौर, डाॅ. कंवलजीत कौर, प्रो. पूनम और प्रो. गुरप्रीत कौर आदि शामिल हुए।
खालसा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय कविता दिवस को समर्पित ‘कविता लेखन’ प्रतियोगिता आयोजित
Mar 26, 2024