माहिलपुर – चब्बेवाल हल्के के गांव चक्क नारियाल के किसान ने बैंक का कर्ज न मोड़ पाने से ट्रांसफार्मर के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताया जा रहा है कि हरमेश सिंह पुत्र चरण सिंह वासी चक्क नारियाल थाना चब्बेवाल ने माहिलपुर की यूनियन बैंक से सवा दो लाख रुपये कर्ज लिया था जो बढ़कर चार लाख रुपए हो गया था वह इस कर्ज को उतार पाने में नाकाम रहा जिसके लिए बैंक वाले कर्ज की राशि जल्द जमा कराने के लिए दबाव बना रहे वह इस दबाव से परेशान रहता था लेकिन गुरुवार की रात उसने घर से बाहर निकल कर खेतो में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी प्राप्त होते माहिलपुर पुलिस ने मिरतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए गढ़शंकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी है मिरतक दो बच्चों का बाप था।
किसान ने फंदा लगाकर कर जीवनलीला समाप्त की, बैंक के कर्ज से परेशान
May 28, 2021