मुकदमा दर्ज : दूसरे दोस्त के साथ पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने और पत्नियों की अदला बदली करने वाले समूह में पत्नी को जोड़ने का दबाव बनाया

by

मेरठ। अमेरिका के कैलिफोर्निया में पत्नियों की अदला बदली करने वाले समूह में पत्नी को जोड़ने का दबाव बनाया गया। दंपती के साथ ही दोस्त को भी रूम का हिस्सेदार बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं दूसरे दोस्त के साथ पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाया गया।

डाक्टर का परिवार रहता है यहां :   सिविल लाइंस थाने की पाश कालोनी में वरिष्ठ डाक्टर का परिवार रहता हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी 14 जुलाई 2019 को दिल्ली के एक युवक से की, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौकरी करता है। 18 जुलाई को उप रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकरण भी कराया। आरोप है कि शादी में 40 लाख की रकम खर्च करी गई थी। उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग डाक्टर से एक करोड़ की मांग कर रहे थे। ताकि फ्लैट खरीद सकें। मांग पूरी नहीं होने पर ससुर, सास, जेठ, जेठानी ने दिल्ली के शास्त्रीनगर में उत्पीड़न शुरू कर दिया था। उसके बाद पीड़िता ने पति के संग अमेरिका जाने की इच्छा जताई।

दोस्त के साथ रूम में रख ली पत्नी :  महिला के पति द्वारा केलोफोर्निआ ले जाने इंकार करने पर महिला के पिता द्वारा  दबाव बनाया। उसके बाद पति मान गया और 11 मार्च 2020 को महिला को अमेरिका के कैलिफोर्निया में भेज दिया। वहां पर पति एक दोस्त के साथ रूम शेयर कर रहता था। उसी रूम में उसने पत्नी को भी रख लिया। पहले पत्नी पर छोटे कपड़े पहनने का दबाव बनाया। उसके बाद कहा कि यहां पर करीबी दोस्त अक्सर यौन सुख के लिये अपनी पत्नियों की अदला-बदली करते है, इसलिये वह भी उन दोस्तों के समूह के साथ जुड़ना चाहता है, जहां पत्नियों की अदला-बदली होती हो।

महिला ने किया मना :   महिला ने पति को इस कृत्य के लिए इन्कार कर दिया। उसके बाद 25 मार्च 2020 को पति का एक दोस्त घर पर आया। उस समय पति मेडिसन लेने के लिए चला गया। तभी उसके दोस्त ने अश्लील हरकतें की। उसके बाद दोस्त को खाने पर बुलाने की बात कही गई। उसके साथ शारीरिक संबंध तक बनाने का दबाव बनाया गया। महिला के पति का कहना था कि दोस्त के साथ संबंध बनाने पर वह अमेरिका की नागरिकता दिलाने के साथ कारोबार कराएगा। तब से पीड़िता सदमे में आकर बीमार हो गई। उसके बाद पति पर वापस भारत भेजने का दबाव बनाया गया। उसके बाद मेरठ आ गई। उसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह  : अमेरिका के महिला के पति द्वारा उत्पीड़न करने की बात सामने आई है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में जाने के बाद सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ-साथ साक्ष्य भी मांगे जा रहे है। ताकि आरोपित पति और ससुरालियों की धरपकड़ की जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

22 करोड़ 65 लाख रुपये लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के विकास के लिए मिले ; होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए फंड्स की की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी:-सांसद राजकुमार चब्बेवाल

होशियारपुर: 15वें वित्त आयोग ने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र को 22 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि जारी की है। इस राशि का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बुनियादी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मानूवाल के 10 वर्षीय कैविश ने चैंस टूर्नामैंट में 6 में से 4 मैच जीते

हरोली : उम्मीद वैल्फेयर सुसायिटी नंगल दुारा नंगल में चैस टूर्नामैंट करवाया गया। जिसमें गांव मानूवाल, तहसील हरोली, जिला ऊना के त्रिरोलचनकुमार के 10 वर्षीय कैविश जसवाल ने अंडर सैवनटीन के मुकावलों में हिस्सा...
हिमाचल प्रदेश

पांच लाख तक का जुर्माना होगा अवैध खनन में संलिप्त लोगों के पकड़े जाने पर : रेत व बजरी पंजाब-हरियाणा से लेकर आने वाली गाड़ियों को भी टैक्स देना पड़ेगा

शिमला : रेत व बजरी पंजाब-हरियाणा से लेकर आने वाली गाड़ियों को भी अब हिमाचल आकर टैक्स देना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने भी पंजाब की तर्ज पर भवन निर्माण सामग्री पर सेस लगाने की...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर-नंगल सड़क को जल्द बनाने की मांग को लेकर 29 अप्रैल को धरने की तैयारियों सम्पूर्ण ; मट्टू

गढ़शंकर l गढ़शंकर-नंगल सड़क को जल्द से जल्द बनाने की कंडी संघर्ष कमेटी की मांग को लेकर शनिवार 29 अप्रैल को ट्रक यूनियन गढ़शंकर के समीप धरने की तैयारी पूरी कर ली गयी है...
Translate »
error: Content is protected !!