किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं है, कि आपने ढिंका चिका करके फिल्म बना दी और ट्वीट कर कुछ भी कह दिया : सुंदर सिंह ठाकुर

by

मंडी :  हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद से ही कांग्रेस की ओर से कंगना को घेरा जा रहा है। अब सुप्रिया श्रीनेत के बाद एक और कांग्रेस नेता ने उनको लेकर टिप्पणी की है।  कांग्रेस नेता सुंदर सिंह ठाकुर ने बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ये कोई फिल्म का प्रमोशन नहीं है। ‘ढिंका चिका’ करके चुनाव नहीं जीते जाते है। यह इलेक्शन कोई मनोरंजन के इलेक्शन नहीं हो रहे हैं।

सुंदर ठाकुर ने कहा-  ‘ये किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं है, कि आपने ढिंका चिका करके फिल्म बना दी और ट्वीट कर कुछ भी कह दिया। फिल्मी दुनिया में उन्होंने (कंगना रनौत) ने बहुत शोहरत कमाई, हम इसकी सराहना करते हैं। हिमाचल को भी इस पर गर्व है। लेकिन राजनीति सेवा करने के लिए है और फिल्में मनोरंजन के लिए होती है। यह कोई मनोरंजन के इलेक्शन नहीं हो रहे।’

बीजेपी पर भी हमलावर हुए सुंदर ठाकुर :   सुंदर ठाकुर ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी में क्या नेताओं की कमी है कि आज उन्हें पैराशूट से नेता उतारने पड़ रहे हैं। वो दावा करते हैं कि हम मजबूत और टिकाऊ नेता उतार रहे हैं। उनके पास मजबूत और टिकाऊ नहीं बल्कि बिकाऊ नेता है। बिकाऊ नेताओं को साथ लेकर चलना उनकी मजबूरी बन गई है। जो सबसे बड़ा संगठन होने की डींगे मारता है, आज उनके पास इतने कार्यकर्ता भी नहीं, जिन्हें वो उम्मीदार के तौर पर उतारे? मंडी में जिस तरह से उम्मीदावर को उतारा गया है ये दुर्भाग्यपूर्ण है और हिमाचल के भविष्य के लिए सही नहीं है।’

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने लगाया बीफ खाने का आरोप :   हाल ही में महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया, जिनका कहना है कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं। इस पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा था कि वो बीफ नहीं खातीं। उनके बारे में निराधार गलत अफवाह फैलाई जा रही है।

सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर भी मचा था बवाल :  बता दें कि बीते महीने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिस पर खूब बवाल मचा था। बीजेपी के कंगना रनौत को लोकसभा उम्मीदवार के रूप में उतारने के एक दिन बाद ही पोस्ट में अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की तस्वीर शेयर गई थी। हालांकि बाद में वो बैकफुट पर आ गई थीं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे – सुक्खू हिमाचल प्रदेश के सबसे खराब मुख्यमंत्री हुए साबित : संयुक्त बयान

अजायब सिंह बोपाराय/ एएम नाथ । शिमला : अयोग्य ठहराए गए छह कांग्रेस विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने सीधे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वे मुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खनन माफिया : करोड़ो का पत्थर और रेत ले उड़ा – गढ़शंकर व बलाचौर के बार्डर पर सौ एकड़ से ज्यादा पहाड़ी व खड्ड को खोद कर

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर व बलाचौर के गांव कुनैल और रूढक़ी के बार्डर पर कई महीनों से चल रही अवैध माईनिंग के चलते सौ एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में दस से पंद्रह फीट से ज्यादा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मोमबत्ती’ सातवीं बार हुई गिरफ्तार : नशा तस्करों ने मंडी पुलिस पर छोड़ दिए पालतू कुत्ते, फिर भी काम नहीं आई ‘होशियारी’

रोहित भदसाली। मंडी :  मंडी पुलिस इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को मंडी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों मामले...
article-image
दिल्ली , हिमाचल प्रदेश

मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए ए.ए.आई तथा प्रदेश सरकार के मध्य संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली :  जिला मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की उपस्थिति...
Translate »
error: Content is protected !!