गढ़शंकर : 5 मई : श्री ब्राह्मण सभा रजि: गढ़शंकर की बैठक अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी के नेतृत्व में श्री परशुराम भवन गढ़शंकर में हुई। जिसमें श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के मुख्य ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने बताया कि भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती 2 मई को श्री परशुराम भवन गढ़शंकर में धूमधाम से मनाई जा रही है। 10. इस अवसर पर 10 मई शुक्रवार को सुबह 10 बजे आचार्य आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद झंडा रस्म अदा की जाएगी और भगवान परशुराम की महिमा का गुणगान किया जाएगा. इसके बाद जमकर भंडारा किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से इस मौके पर आने की अपील की है. इस मौके पर ठेकेदार कुलभूषण शौरी के अलावा त्रिबक दत्त ऐरी, शशि महंत, अशोक पराशर, केशव शर्मा, आचार्य आशीष वशिष्ठ, अजय अग्निहोत्री, मंगत राम, निशी शर्मा, विनोद शर्मा, मंगत राम, मोहित शर्मा और काका पंडित मौजूद रहे।
भगवान श्री परशुराम जी जयंती 10 मई को श्रद्धापूर्वक मनाई जायेगी : ठेकेदार कुलभूषण शौरी
May 06, 2024