फतेहगढ़ साहिब में बोलीं प्रियंका गांधीः कहा- भाजपा सरकार में लोगों के जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही

by
फतेहगढ़ साहिब। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए पूछा कि यदि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है तो लोगों के जीवन में प्रगति क्यों नहीं हो रही है। फतेहगढ़ साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह के समर्थन में पंजाब में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ”सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोलने और जनता से खोखले वादे करने” का आरोप लगाया। प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं और बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत सरकारी क्षेत्र में 30 लाख पद रिक्त हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”वह (मोदी) बड़े-बड़े दावे करते हैं कि अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। मैं पूछना चाहती हूं कि यदि इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है तो आपके (लोगों के) जीवन में प्रगति क्यों नहीं हो रही है। आपके बच्चों को नौकरी क्यों नहीं मिली? प्रियंका ने कहा, ”महंगाई इतनी ज्यादा क्यों बढ़ गई है। अगर देश तेजी से प्रगति कर रहा है तो यहां की स्टील फैक्टरियां बंद क्यों हो रही हैं। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाकर उद्योग को कमजोर क्यों किया जा रहा है। मध्यम वर्ग और आपको राहत पहुंचाने के लिए एक भी योजना नहीं है।” उन्होंने जनसभा में कहा कि प्रगति केवल टीवी पर देखी जा रही है लेकिन आपके जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही है।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लोगों का जरा भी सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रियंका ने कहा, ”वे आपकी समस्याओं के बारे में बात नहीं करते। वे यह नहीं बताते कि महंगाई को काबू करने और बेरोजगारी कम करने के लिए वे क्या कर रहे हैं।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केवल कांग्रेस ही जनता के बारे में बात करती है। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में पंजाब में एक जून को मतदान होना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

12 फरवरी तक होशियारपुर फील्ड फायरिंग रेंज(आर्मी) न जाए लोग: डिप्टी कमिश्नर

सी.टी.सी. स्टाफ एस.एस.बी सापरी की ओर से से रेंज में की जाएगी फील्ड फायरिंग होशियारपुर, 09 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि सी.टी.सी. स्टाफ एस.एस.बी. सापरी, हिमाचल प्रदेश को 12 फरवरी 2021...
article-image
पंजाब

बाबा साहिब के प्री-निर्वाण दिवस पर डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने दी श्रद्धांजलि

गढ़शंकर। पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जै किशन सिंह रौड़ी की अगुवाई में बाबा साहिब डा. भीमराव अंबदेकर जी को प्री-निर्वाण दिवस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबा साहिब द्वारा भारतीय सविधान बनाने के...
article-image
पंजाब

संतों की याद में 21 वां वार्षिक रक्तदान कैंप 9 को

गढ़शंकर : गुरुद्वारा मंजी साहिब गांव मोइला वाहिदपुर में युवाओं द्वारा राष्ट्रीय यूथ नेता अकाली दल हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता चिंतपूर्णी मेला: लंगर के दौरान नहीं होगा डी.जे व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग,  डिप्टी कमिश्नर ने लंगर कमेटियों के साथ बैठक के दौरान लिया निर्णय

श्रद्धाुलु भार ढोने वाले वाहनों का न करें प्रयोग ,  मेले को सफल बनाने के लिए लंगर कमेटियों व संगठनों को जिला प्रशासन के सहयोग का किया आह्वान  , डिप्टी कमिश्नर ने जिला प्रशासन...
Translate »
error: Content is protected !!