गढ़शंकर, 3 जुलाई : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा समुंदड़ा द्वारा अपनी बैंक का स्थापना दिवस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई में छायादार व सजावटी पौधे लगाकर मनाया। शाखा प्रबंधक जसवीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखना समय की मांग है। दिन-ब-दिन बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है जो बेहद चिंता का विषय है। इसीलिए भारतीय स्टेट बैंक ए.डी.बी. शाखा समुंदड़ा ने अपने बैंक का स्थापना दिवस पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया है। स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई में पौधारोपण करते समय शाखा प्रबंधक जसवीर सिंह सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों में मैडम कुलविंदर कौर, मुकेश कुमार, परमजीत सिंह, अवतार सिंह, सुरिंदर कुमार, पूजा भाटिया, मधु साम्बियाल, कमलजीत कौर, सीमा और खुशविंदर कौर भी उपस्थित थे।
Prev
मोहल्ला भट्टा में घर में घुसकर अज्ञात चोर सेफ तोड़ करीब 8 तोले सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपए ले उड़े : डीएसपी ने कहा पुलिस के इतना समय तक ना पहुंचने पर कोई कारण बताने की जगह कहा हम चोर ही पकड़ लेंगे
NextPUNJAB POLICE ENHANCES LEVEL OF SECURITY IN PATHANKOT AND BORDER AREAS IN VIEW OF AMARNATH YATRA AND RECENT INFILTRATION BID