विनेश के डिस्क्वालिफिशन पर सदन में हंगामा : राहुल गांधी जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए स्पीकर ने वायनाड पर बोलने की दी हिदायत

by

नई दिल्ली। संसद में विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के कुश्ती फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के मुद्दे को लेकर काफी ज्यादा हंगामा मचा है. विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को जोर-शोर के साथ लोकसभा में उठाया.
जिस समय विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन को लेकर हंगामा हो रहा था, उसी वक्त लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड में हुई त्रासदी पर बोलने का भी समय हो गया. राहुल जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए स्पीकर ने उन्हें सिर्फ वायनाड पर बोलने की हिदायत दी.

दरअसल, राहुल जिस वक्त बोलने के लिए खड़े हो रहे थे, उस समय विपक्ष के सांसद लगातार हंगामा मचा रहे थे. इस दौरान स्पीकर की चेयर पर बैठे पी.सी. मोहन ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आप सिर्फ वायनाड पर बोलेंगे. राहुल के खड़े होने से पहले सदन में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री दोपहर 3 बजे विनेश फोगाट के मामले पर संसद में बयान देने वाले हैं. हालांकि, इसके बाद भी हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा था, विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर शोर मचाना जारी रखा.
मैंने वायनाड हादसे का शिकार बने लोगों का दुख देखा: राहुल गांधी

स्पीकर से इजाजत मिलने पर राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में इतना बड़ा हादसा हुआ है. यहां ये (सत्ता पक्ष) लोग हमें बोलने नहीं दे रहे हैं. मैं अपनी बहन के साथ वायनाड गया था. वहां पर मैंने लोगों का दुख देखा है, जो इस प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए हैं. दो किलोमीटर तक का पहाड़ बह गया है. 400 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं. मैं केंद्र सरकार, राज्य सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना समेत उन सभी संगठनों के काम पर कमेंट करना चाहूंगा, जो रेस्क्यू में लगे हुए हैं. सभी ने अच्छा काम किया.

वायनाड भूस्खलन को घोषित किया जाए राष्ट्रीय आपदा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि भूस्खलन की वजह से महत्वपूर्ण सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जिससे रेस्क्यू टीम को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. मैं सरकार से गुजारिश करूंगा कि लोगों को फिर से बचाने के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया जाए. मैं चाहूंगा कि सरकार मुआवजे की राशि को भी बढ़ाए. साथ ही मैं सरकार से चाहूंगा कि वह वायनाड में हुए भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे. वायनाड में कुछ परिवार ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक ही लोग इस हादसे में बचे हैं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सेना का प्राक्रम,शौर्य तथा सरकार की कूटनीति व सही रणनीति से दुई आप्रेशन सिन्दूर को सफलता : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ।  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि पहलगाम के नरसंहार जिसमें 26 निर्दोष लोगों की पाकिस्तान परजोजित आतंकियों ने मौत के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पुंछ में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की धमकी : घरों पर पोस्टर चिपका, ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की बात कही गई

पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की धमकी दी गई है। कई घरों पर पोस्टर चिपकाए गए और घरों को खाली कर देने की धमकी दी गई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पार्षद के घर से 1392 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब व 1128 बोतलें अवैध वियर बरामद : आरोपी पार्षद व उसकी पत्नी के खिलाफ Excise Act की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

गगरेट : गगरेट क्षेत्र में नशीले कैप्सूल के साथ पकड़े गए पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर से शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस ने रेड कर अवैध शराब की 210 पेटियां बरामद की गई हैं।...
article-image
पंजाब

7 खिलाड़ियों को पीपीएस और 4 खिलाड़ियों को पीसीएस किया नियुक्त : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 11 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र बांटे

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 11 खिलाड़ियों को क्लास-1 अधिकारी के नियुक्ति पत्र बांटे। जिसमें  7 खिलाड़ियों को पीपीएस और 4 खिलाड़ियों को पीसीएस नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सीएम...
Translate »
error: Content is protected !!