आंगनवाड़ी केंद्र ढनकरी-2 में वृत्त स्तरीय जागरुकता शिविर आयोजित : सही खान-पान ही बचा सकता है एनीमिया से – अनिल कुमार

by
रोहित भदसाली। भोरंज 12 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह के तहत वीरवार को आंगनवाड़ी केंद्र ढनकरी-2 में वृत्त स्तरीय जागरुकता शिविर आयोजित किया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पलम का पौधा लगाकर शिविर की शुरुआत की।
इस अवसर पर अनिल कुमार ने बताया कि पोषण माह के दौरान पांच मुख्य विषयों पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है तथा इन विषयों पर आधारित कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पौष्टिक एवं संतुलित आहार हमें कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। विशेषकर, छोटे बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के आहार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
शिविर के दौरान आयुष विभाग की ओर से फ्री एनीमिया चेकअप कैंप भी लगाया गया, जिसमें 51 लोगों के एचबी और ब्लड शुगर की जांच की गई। डॉ. विजेंद्र कुमार ने उपस्थित मातृशक्ति को एनीमिया के कारणों, लक्षणों और इसकी रोकथाम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश की हर दूसरी महिला एनीमिया से ग्रस्त है। खान-पान में सुधार करके हम एनीमिया जैसे रोग से बच सकते हैं। हरी सब्जियां, गुड़, चना और आयरन युक्त भोजन लेने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने खाने में गेहूं को कम करके मोटे अनाज का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक दिनचर्या एवं ऋतुचर्या के अनुसार आहार पद्धति को अपनाकर हम अपने आहार को सुपाच्य बना सकते हैं। इस अवसर पर योगाभ्यास भी करवाया गया।
शिविर के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए और पोषण मटके की स्थापना की। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली 5 स्थानीय बेटियों को मैडल एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। वृत्त की दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एक सहायिका को उनके अनुकरणीय काम के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वृत्त पर्यवेक्षक अभिषेक ठाकुर ने भी पोषण अभियान की जानकारी दी। शिविर में स्थानीय पंचायत प्रधान माया शर्मा, वार्ड सदस्य अवतार सिंह और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना जिले में नियोजित विकास के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करें अधिकारी – उपमुख्यमंत्री

रोहित जसवाल।  ऊना, 13 दिसंबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले में नियोजित विकास के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगला एक वर्ष जिले के पांचों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

11 करोड़ से बनेगी अरलू-किटपल सड़क, जल्द करेंगे शिलान्यासः वीरेंद्र कंवर

वीरेंद्र कंवर ने किया करौड़, अरलू कुंदों, अरलू, भरमौत, चकसर दगड़ू, मजियानी, लवांकड तथा रीबाड़ में की संपर्क से समर्थन यात्रा ऊना, 2 फरवरीः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के पैरावॉली खिलाड़ी अजय कुमार कजाकिस्तान जा रहे हैं एशियन पैरा वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2023 में भाग लेने : पैरा-वॉलीबॉल खिलाड़ी को डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने प्रदान की सहायता राशि, राष्ट्रीय ध्वज भी किया भेंट

धर्मशाला, 28 जून। जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने एशियन पैरा वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2023 में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान जा रहे हिमाचल के पैरावॉली खिलाड़ी अजय कुमार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा की ओर से...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सौ एकड़ में अवैध माईनिंग की जांच के लिए पहुंची टीम ने बीडियोग्राफी की लेकिन पांच दिन बाद भी कोई कारवाई नहीं : टीम को लीड करने वाले एसई राजन ढीगरां ने कहा रिर्पोट भेज दी हैड आफिस 

 दोनों जिलों के माईनिंग विभाग के अधिकारी आर नोटिस भेज कर फर्ज की इतिश्रि करते दिख रहे तो वन विभाग के डीएफओ माईनिंग विभाग पर डाल रहे जिम्मेदारी गढ़शंकर। गढ़शंकर बलाचौर सीमा पर करीव...
Translate »
error: Content is protected !!