डोडरा क्वार में इसी माह आयोजित होगा जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता शिविर – अनुपम कश्यप

by
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
एएम नाथ : शिमला, 03 अक्तूबर – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को लेकर खंड स्तर पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि इसी अक्टूबर माह के दौरान शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार में जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग प्रणाली की जानकारी हासिल हो सके। शिविर में जिला के अधिकारी एवं बैंकिंग अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जागरूकता शिविर में क्षेत्र की 05 पंचायतों के अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के प्रयास किये जायेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
*सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को करें प्रदान*
उपायुक्त ने बैंकिंग अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंद परिवारजनों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। जिला शिमला में जून, 2024 तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 3 लाख 20 हजार 355 लोगों ने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 01 लाख 35 हजार 814 लोगों ने एवं अटल पेंशन योजना के तहत 64 हजार 727 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
उन्होंने कहा कि जून, 2024 तक कुल 130 स्वयं सहायता समूह को 3 करोड़ 39 लाख रूपये की राशि ऋण सहायता के रूप में प्रदान की गयी है ताकि ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि लायी जा सके। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में जून, 2024 तक 22 मामलों के तहत 1 करोड़ 70 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तिमाही के बाद से सी डी अनुपात में 44.09 प्रतिशत से 43.27 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गयी है।
अनुपम कश्यप से कहा कि जिला में इस तिमाही जमा राशि में 2.71 प्रतिशत की वृद्धि, अग्रिम राशि में 0.81 प्रतिशत की वृद्धि, प्राथमिकता क्षेत्र में अग्रिम राशि में 1.15 प्रतिशत की वृद्धि, कृषि अग्रिम में 1.66 प्रतिशत की वृद्धि , एमएसएमइ अग्रिम में 2.35 प्रतिशत की वृद्धि, शिक्षा ऋण में 0.39 प्रतिशत की वृद्धि, भवन निर्माण ऋण में 1.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि इस तिमाही में सभी बैंक द्वारा लगभग 214 वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी बैंक के अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साक्षरता शिविरों के माध्यम से बैंकिंग अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं एवं बैंकिंग प्रणाली से अवगत कराएं।
अनुपम कश्यप ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श केंद्र द्वारा इस तिमाही 6 बैच के माध्यम से लगभग 198 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया है।
अनुपम कश्यप ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक भीमा दत्ता, आरबीआई एवं नाबार्ड के प्रतिनिधि एवं बैंकिंग अधिकारी उपस्थित रहे।
-०-
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ईडी की जाँच के दायरे में आए खनन कारोबारियों से संबंधों पर जवाब दें सुक्खू – लंबे समय से सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री मौन क्यों : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। शिमला शिमला में मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में खनन से जुड़े कारोबारियों के यहां हुई छपेमारी में घपले की पुष्टि हुई...
हिमाचल प्रदेश

कोरोना से लड़ाई में दें सहयोग, बनें कोविड वालंटियर्स

ऊना – जिला ऊना में कोरोना से लड़ाई के लिए वालंटियर्स बन कर आप सहयोग दे सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमितों की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

किसानों को सब्जी, फल तथा दुग्ध उत्पादन के लिए करें प्रेरित – समय पर कार्य पूर्ण न होने पर अधिकारियों की जवाबदेही होगी सुनिश्चित : DC हेमराज बैरवा

शिवा प्रोजेक्ट धनोटू में तथा लुथान में निर्मित हो रहे सुख आश्रय परिसर का निरीक्षण किया राकेश शर्मा : ज्वालामुखी/ तलवाड़ा , 4 दिसम्बर : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू ने न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने...
Translate »
error: Content is protected !!