शीत ऋतु के दौरान आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लिया जायजा

by
आपदा प्रबंधन की तैयारियों सहित सुशासन सूचकांक के संबंध में जिला चंबा के प्रदर्शन बारे भी दिए अधिकारियों को निर्देश
एएम नाथ। चम्बा :  जिला मुख्यालय चंबा में शीत ऋतु के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारीयों के संबंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बचत भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सभी जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शीत ऋतु के दौरान विभागीय तैयारियों के अलावा आपदा के संभावित खतरे की रोकथाम के बारे विभिन्न विभागीय तैयारीयों की भी समीक्षा की गई।
 समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा को निर्देश दिए शीत ऋतु के दौरान जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं सहित विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल भवनों को असुरक्षित घोषित करने संबंधी प्रक्रिया को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण किया जाए तथा संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में इस संबंध नियमित समीक्षा करें। कुलदीप सिंह पठानिया ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे इस साल कम बर्षा के कारण प्रभावित होने वाली पेयजल योजनाओं की स्थिति में वैकल्पिक योजनाओं से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी पेयजल योजना क्षेत्रों के आसपास भू रिचार्ज तथा जल संरक्षण के लिए भी एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे मोबाइल टावरों में 2 से 3 दिन तक का पावर बैकअप कायम रखें ताकि ग्रिड फेल होने की स्थिति में दूरसंचार सेवा बाधित न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा तथा विभिन्न उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे आपात सेवाओं से संबंधित संस्थाओं व स्थानों पर भी दो से तीन दिन तक का अतिरिक्त पावर बैकअप कायम रखें ताकि संभावित आपदा की स्थिति में आपातकालीन सेवाएं निरंतर जारी रहे। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर भी शीत ऋतु से पूर्व आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों बारे उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर लें। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र अग्नि की घटनाओं के दृष्टिगत संवेदनशील भवनों का फायर ऑडिट करें तथा ऐसे स्थान पर अग्निशमन से संबंधित आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। बैठक में आपदा की स्थिति में लोक निर्माण, विद्युत, परिवहन, कृषि बागवानी पुलिस तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित तैयारियों व दायित्वों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त बैठक में सुशासन सूचकांक के संबंध में जिला चंबा के प्रदर्शन बारे भी विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने समीक्षा बैठक में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने बैठक के उद्देश्य व महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बैठक में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का विशेष आभार व्यक्त किया।
बैठक में स्थानीय विधायक नीरज नैयर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर, एसी टू डीसी पीपी सिंह तथा लोनिवि,जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग तथा विधुत विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान के लिए आगे आना चाहिएः सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन में रेडक्रॉस महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता : राज्यपाल शुक्ल

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रेडक्रॉस स्वयं सेवकों और महिलाओं से नशे के खिलाफ एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं विशेषकर छात्राओं को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए...
हिमाचल प्रदेश

68.68 लाख रुपए बरामद : हमीरपुर पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी और नगदी को कब्जे में लिया

हमीरपुर : जिला कांगड़ा के पालमपुर निवासी एक व्यक्ति से 68.68 लाख रुपए बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति इन रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके कारण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल को पुलिस ने रोका : सत्तापक्ष के नेताओं के शह देने का यह परिणाम : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

चंबा : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सलूणी हत्याकाण्ड में मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल को चंबा पुलिस ने सलूणी बॉर्डर स्थित चोहड़ा डैम के पास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने एकल नारी कृषि सहकारी सभा सलोह-घालूवाल का किया दौरा, महिला संगठनों की समस्याएं सुनीं

ऊना, 26 अक्तूबर: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एकल नारी कृषि सहकारी सभा सलोह-घालूवाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों जैसे थैले, टोकरियां, पंखियां, मोमबत्तियां व...
Translate »
error: Content is protected !!