जवाबदेही से घबरा रही सरकार, छोटा किया सत्र – सरकार ने पिछले दो सालों में जो किया उसका विपक्ष से सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही सरकार: जयराम ठाकुर

by
एएम नाथ। धर्मशाला  : शीतकालीन सत्र में प्रदेश के व्यापक मुद्दों को लेकर कहने और करने को बहुत कुछ है। इसके बावजूद शीतकालीन सत्र को महज 4 दिन का कर दिया गया है। इसमें शनिवार को भी वर्किंग डे के तौर पर रखा गया है। ऊपर से हैरत ये है कि इस सत्र में दो दिन मुख्यमंत्री यहां रहेंगे और दो दिन नहीं रहेंगे जिससे ये जाहिर होता है कि सरकार ने पिछले दो सालों में जो किया है, उसकी जवाबदेही से सरकार घबराकर भाग रही है। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ये बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को हाल ही में बिलासपुर में आयोजित किए गए जश्न समारोह को लेकर घेरा जाएगा, क्योंकि जिस प्रदेश में प्राकृतिक त्रासदी में हजारों घर बह गए हों, करोड़ों का नुकसान हो गया हो और सरकार ने आपदा प्रभावितों को 7-7 लाख रुपए देने का वादा किया हो, बावजूद इसके कई घरों में अब तक पटवारी भी न पहुंचे हों, तो ऐसी स्थिति में कोई जश्न कैसे मना सकता है?
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू कहा कि प्रदेश सरकार ने दो सालों में डेढ़ हजार संस्थान बंद कर दिए हैं। 10 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी घर बैठा दिए गए और जो काम कर रहे हैं उन्हें चार से पांच महीनों से सैलरी नहीं मिली है। 25 करोड़ रुपए जश्न के नाम पर फूंक दिए गए और लोगों के बीच अपनी सभी गारंटियों को पूरा करने की बात कह कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस के जश्न में उन्हीं के द्वारा लाई गई महिलाओं ने उनकी जनसभा में पोल खोल कर रख दी जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो महिलाओं का सरकार के ख़िलाफ़ रोष दिखा। वायरल वीडियो में महिलाएं सुनी जा सकती हैं कि वे पूछ रही हैं कि 1500 रुपयों का क्या हुआ मुख्यमंत्री जी? जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि ये महिलाएं तो भाजपा लेकर नहीं गई थी जश्न में। अब तो सरकार को समझ जाना चाहिये कि आपकी झूठी गारंटियों को लेकर जनता में आक्रोश कितना है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की आई इन तीन महिलाओं और कुछ अन्य लोगों ने इंटरव्यू दिया और तीनों ने ही सरकार पर आरोप लगाया है कि इनके कार्यकाल में कुछ नहीं हो रहा है। बिजली-पानी हर चीज पर थोक के भाव में टैक्स लगा दिया है। बाहर सीएम कह रहे हैं कि सब ठीक हो रहा है। विपक्ष ने कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दों को उजागर किया है। शीतकालीन सत्र में इन्हीं सवालों के जवाब पूछे जाएंगे, मगर सरकार से वो जवाब देते नहीं बन रहे है, इसलिए वो भाग रहे हैं जिसके कारण अमूमन 5, 7 या 8 दिन चलने वाले सत्र को 4 दिन का कर दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कल शिकायतें मिल रही हैं कि ये लोग भाजपा के लोगों को झूठी शिकायतें और झूठे मुकदमों में फंसाने का जाल बुन रहे हैं। जो हमारी सरकार के कार्यकाल में रहे हैं, उन अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ये सब निंदनीय है और हम इतनी निंदा करेंगे, क्योंकि अगर हमारे खिलाफ कोई शिकायत थी और उनकी जांच करवानी थी तो शुरू में करते। अभी दो साल बाद किस बात की जांच की जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जश्न पर कांग्रेस सरकार 25 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है मगर न कर्मचारियों को वेतन दे पा रही है और न ही पेंशनर्स को पेंशन, न बेरोजगारों को रोजगार का वादा करके रोजगार दे पा रही है। भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सदन से बाहर भी आक्रोश प्रदर्शन किया है। साथ ही शीतकालीन सत्र के दौरान अंदर भी सरकार से जवाब मांगेगी। विपक्ष की आवाज को सरकार दबा नहीं सकती है। हम जनता की आवाज़ बनकर सरकार के हर उस फैसले का विरोध करेंगे जिससे जनता प्रभावित होती हों। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मेरे को एक आईडिया आया है कि मैं अब स्कूलों में खाली पदों को गेस्ट टीचर भर्ती करके भरने जा रहा है जिसके तहत घंटे के हिसाब से रिटायर शिक्षक भी पढ़ा सकेंगे और हम उन्हें 500 रुपए प्रति लेक्चर भुगतान करेंगे। क्या आपका ये आईडिया प्रशिक्षित बेरोजगारों के उस भविष्य के साथ खिलबाड़ नहीं है जो वर्षों से तैयारी कर नौकरी की तलाश में बूढ़े होते जा रहे हैं। क्या आप भूल गए कि जब आपका ये ड्राफ्ट पिछली बार फिर जब लीक हुआ था तो कड़ी आलोचना के बाद सबसे पहले आपने वीडियो जारी कर आश्वासन नहीं दिया था कि ऐसी कोई बैकडोर भर्ती वे कभी होने नहीं देंगे फिर ये अब क्या मज़ाक है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

61 मील में बनेगा हिमाचल पथ परिवहन निगम का विश्राम गृह : कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा को प्रतिबद्व सुख की सरकार: बाली

एचआरटीसी के कर्मचारियों की कई लंबित मांगों को किया है पूरा , एचआरटीसी के इंटक कर्मचारी यूनियन का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित नगरोटा बगवां, 22 जुलाई- राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बीडीओ ऊना ने किया हस्त निर्मित राखी स्टाल का निरीक्षण

ऊना, 29 अगस्त – खंड विकास अधिकारी ऊना केएल वर्मा ने मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एमसी पार्क के समीप स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए राखी विशेष स्टॉल का निरीक्षण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की विवाह की न्यूनतम आयु 21 वर्ष करने का प्रस्ताव

हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य बनने वाला है, जहाँ महिलाओं की विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव है। राज्य के विधानसभा ने इस संबंध में एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंडोह में विद्यार्थियों ने ली सेल्फियां : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं सेल्फी प्वाइंट

मंडी, 2 जनवरी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नोबेल कॉलेज ऑफ एजुकेशन पंडोह और राजकीय वरिष्ठ...
Translate »
error: Content is protected !!