किसानों का आंदोलन लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार किसान आपनी मांगों को लेकर सीमाओं पर डटे हुए हैं। वहीँ दूसरी तरफ किसान नेता डल्लेवाल की तबियत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।
ऐसे में किसानों का कहना है कि हमारी मांगों को सुना जाए और वो केंद्र सरकार से सीधे बात करना चाहते हैं। ऐसे में अब उन्हें बड़ा मौक़ा मिला है। आपको बता दें अपनी मांगों को रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट से किसानों को बड़ा मौका मिला है।
दरअसल काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों को अब सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मांगों को रखने के लिए बड़ा मौक़ा दिया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी ने संयुक्त किसान मोर्चा को बैठक का न्योता दिया है। इस बैठक के द्वारा किसान अपनी मांगों को और समस्याओं को सुप्रीम कोर्ट के सामने रख सकते हैं।
जानिए कब होगी मीटिंग : दरअसल, 3 जनवरी को सुबह 11 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर 1, पंचकुला में किसानों और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के बीच बैठक होगी ।इस बैठक में किसानों की मांगों समेत विभिन्न मांगों पर चर्चा जाएगी। वहीँ किसानों के पास ये एक अच्छा मौका है अपनी बात को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगातार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। लेकिन अब भी वो अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।