एचएएस एग्जाम का रिजल्ट घोषित : उमेश ने किया टॉप – कौन-कहां से है -जानिए

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रदेश प्रशासनिक सेवा का फाइनल परिणाम घोषित  किया गया है. इसमें 20 युवाओं को चयन हुआ है. कुल 9 अभ्यर्थि एचएएस अफसर 3 तहसीलदार, 1 अभ्यर्थी जिला पंचायत अधिकारी, 3 जिला वेलफेयर कम प्रोबेशन अधिकारी, 3 असिस्टेंट रजिस्ट्रार और 1 अभ्यर्थी का जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पद पर चयन हुआ है।
उमेश ने इस परीक्षा को टॉप किया है।
रिजल्ट के अनुसार, उमेश ने एचएएस रैंक हासिल करते हुए टॉप किया. इसके बाद मोहित सिंह (एचएएस) सेंकड टॉपर बने हैं, जबकि जितेंद्र चंदेल (एचएएस) ने तीसरा स्थाल हासिल किया है. वहीं, स्वाति वालिया को तहसीलदार, अनूप शर्मा तहसीलदार और राहुल शर्मा को तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है. राहुल धीमान, आस्था, अंकुश कुमार, रजत चौधरी और प्रियंका भी एचएएस के लिए चयन हुआ है।
इसी तरह, संजय कुमार का जिला पंचायत अधिकारी के पद पर चयन हुआ है. वहीं नितिन राणा को जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी, शिवांशी सूद असिस्टेंट रजिस्ट्रार, अवस पंडित जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी, , साहिल जिला वेलफेयर कम प्रोबेशन अधिकारी, अरुण कुमार सांख्यान असिस्टेंट रजिस्ट्रार, अखिल सिंह ठाकुर को असिस्टेंट रजिस्ट्रार, तानिया कश्यप को एचएएस, करण जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला के लिए चुना गया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए 30 पदों के लिए भर्ती आयोजित की गई थी. हालांकि, 20 पदों पर ही उम्मीदवार मिले।
कौन-कहां से है – नितिन राणा चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता के रहने वाले हैं. नगरोटा सूरियां (कांगड़ा) के मोहित सेकंड टॉपर हैं. इसी तरह चंबा के सलूनी के रोटा गांव के साहिल मांडला ने परीक्षा पास की. इसी तरह, सिरमौर (ट्रांसगिरी) के हाटी क्षेत्र के युवा संजय कुमार आँजभोज क्षेत्र के शमियाला गाँव से हैं. वहीं, ज्वाली के कोटला के रहने वाले राहुल धीमान, ऊना के अनूप शर्मा ने भी कामयाबी हासिल की है. जिला शिमला के चौपाल के हामल क्षेत्र के जेठल(गोरुआ) के राहुल शर्मा तहसीलदार बन गए हैं. कुल्लू के निरमंड के अंकुश कुमार, सिरमौर के करण ठाकुर, कांगड़ा के नगरोटा बगवां के बाबा बड़ोह (बूसल ) के रजत चौधरी, ज्वाली के कोटला के राहुल धीमान, कांगड़ा के लोअर लंबागांव की शिवांशी सूद ने भी यह परीक्षा पास की है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में एक दिवसीय मेगा फेस्ट का आयोजन किया गया :छात्र-छात्राओं ने  इंडोर व आउटडोर पौधों के स्टॉल सहित दो दर्जन से अधिक विभिन्न स्टॉल लगाए

गढ़शंकर : स्थानीय  बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में कॉलेज के कार्यकारी  प्रिंसिपल प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में एक दिवसीय मेगा फेस्ट का आयोजन किया गया। लिबरल आर्ट्स सोसाइटी, ट्रिपल आई सोसाइटी, कंप्यूटर...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा अर्चना की, उपायुक्त राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह किया भेंट

चिंतपूर्णी 16 दिसंबर – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खड्ड में एनवाईके द्वारा संचालित सिलाई कोर्स का समापन

ऊना 8 मार्च: नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा दिसंबर 2021 से संचालित सिलाई कोर्स का आज ग्राम पंचायत खंड में औपचारिक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने उपस्थित...
Translate »
error: Content is protected !!