पंजाब की युवती की कथित हत्याकांड में 1 गिरफ्तार : दूसरा आरोपी दस दिन बाद भी फरार, मुक्तसर की रहने वाली थी युवती, मृत मिली कसोल में युवती

by

एएम नाथ।  कुल्लू :  जिला कुल्लू  के कसोल में होटल में एक युवती की कथित हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह अभी फरार चल रहा है। दोनों आरोपी पंजाब के बठिंडा के रहने वाले है। मृतक युवती भी पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली थी। वहीं पुलिस आज आकाशदीप से पूछताछ कर युवती की मौत के राज जानेगी। फरार आरोपी हरप्रीत सिंह कनाडा में रहता है। उसकी दो बेटियां और पत्नी है। पुलिस 10 दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लगा पाई है।

बता दें कि 12 जनवरी की आधी रात हैंगआउट होटल में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मृतक युवती बठिंडा निवासी आकाशदीप और गुरप्रीत सिंह के साथ 9 जनवरी को पंजाब से कसोल आए। 10 जनवरी की सुबह तीनों कसोल पहुंचे। तीनों गुरप्रीत सिंह के एक दोस्त की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे।

6 बीयर तीनों ने पी :   मामले की जांच कर रहे एसएचओ भूप सिंह गुलेरिया ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि 11 जनवरी को तीनों ने 6 बीयर पी ली थी। इसके बाद युवती के सिर में दर्द हुआ। लड़के दोपहर बाद तीन बजे बाजार घूमने चले गए। शाम पांच बजे जब वह वापस होटल लौटें तो लड़की के मुंह से झाग निकल रहा था। आधी रात में दोनों युवक लड़की को कंधे पर उठाकर ले जा रहे थे, तो होटल कर्मियों ने पूछने पर वह घबरा गए। इसके बाद वह होटल के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में भाग गए। तब होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया।

नेरचौक मेडिकल कालेज में पोस्टमॉर्टम करवाया :  पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लिया और नेरचौक मेडिकल कालेज में पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस को अभी (रीजनल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की रिपोर्ट का इंतजार है। इससे भी मौत के कारणों का खुलासा होगा।

 सिमन के सैंपल जांच को भेजे : वहीं पुलिस ने आज गिरफ्तार आकाशदीप के सिमन के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए है। पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत ने लड़की को 2000 रुपए देने का वादा किया था और दोनों युवक लड़की को इसी झांसे पर कसोल लाए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ढली की नवनिर्मित टनल के निर्माण का श्रेय कांग्रेस सरकार द्वारा लेने पर बोले नेता प्रतिपक्ष : ढली टनल केंद्र और बीजेपी सरकार की उपलब्धि, कांग्रेस न ले श्रेय : जयराम ठाकुर

अंग्रेजों के बाद शिमला में पहली टनल का सपना हमनें देखा और उसे साकार किया कांग्रेस सरकार ने टनल के काम को अपनी प्राथमिकता बनाई होती तो पहले हो जाता लोकार्पण एएम नाथ, शिमला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला के निजी स्कूलों की मान्यता व नवीनीकरण हेतू 10 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन – सोम लाल धीमान

रोहित जसवाल। ऊना, 10 फरवरी – उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा जिला के सभी निजी स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की मान्यता एवं नवीनीकरण प्रक्रिया संबंधी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर में केवल पठानिया ने किए डॉ. आम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित* *बोले…. डॉ. आम्बेडकर ने रखी आधुनिक भारत के निर्माण की नींव*

एएम नाथ।  धर्मशाला, 14 अप्रैल। आधुनिक भारत के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में डॉ. आम्बेडकर का नाम प्रमुखता से आता है। उन्होंने रूढ़ियों में जकड़े भारतीय समाज को मुख्यधारा में लाकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसी भी प्रदेश की संस्कृति के संवर्धन व संवाहन के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण : राजेश धर्मानी

बिलासपुर : कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने आज युवा सेवा एवम खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 39वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 के समापन अवसर पर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर बिलासपुर में जनसभा को...
Translate »
error: Content is protected !!