हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी में बाबा भूतनाथ पर चढ़ा माखन….पीछे की मान्यता क्या है ?… जानिए

by
एएम नाथ। मंडी : . हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी मंडी के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर के शिवलिंग पर बीती रात माखन का लेप चढ़ाया गया. इस माखन को तारारात्रि की रात को चढ़ाया जाता है, जिसे घृत कंबल कहते हैं।
मान्यता है कि तारारात्रि से शिवरात्रि के शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. रोजाना भक्त मंदिर में माखन चढ़ाएंगे और उसका लेप शिवलिंग पर लगाया जाएगा. रोजाना माखन के इस लेप पर भोले बाबा के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेरी जाएंगी. पहले दिन कुल्लू स्थित बिजली महादेव की आकृति उकेरी गई।
बाबा भूतनाथ मंदिर के पुजारी महंत दयानंद सरस्वती ने बताया कि बीती रात माखन का लेप लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर में मौजूद थे. डीआईजी मंडी सौम्या सांबशिवन और कारोबारी अभिषेक मेहरा सहित कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि माखन के इस लेप को शिवरात्रि वाले दिन उतारा जाएगा और फिर इसे प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को बांटा जाएगा।
छोटी काशी मंडी के लोगों में हर वर्ष शिवरात्रि महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है. मंदिर पहुंचे स्थानीय निवासी पवन कुमार और विद्या शर्मा ने बताया कि बाबा भूतनाथ मंदिर पर माखन का लेप लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और लेप लगाते ही शिवरात्रि के शुभ कार्यों की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं।
गौरतलब है कि शिवरात्रि वाले दिन प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करके महोत्सव की मंगलकामना की प्रार्थना करते हैं. इस मंदिर का निर्माण 1527 ई. में तत्कालीन राजा अजबर सेन द्वारा करवाया गया था. इतिहास बताता है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सरकार लाशों के उपर से निकले बिना डल्लेवाल को लेकर नहीं जा सकती….पंधेर की युवाओं से अपील- जो भी हाथ में मिले लेकर पहुंचे, खनौरी बॉर्डर पर बढ़ी हलचल

लुधियाना। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर रविवार रात्रि जालंधर बाईपास स्थित मल्होत्रा रिजोर्ट पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंधेर ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि खनौरी बॉर्डर पर फोर्स...
article-image
हिमाचल प्रदेश

152 डॉक्टर छुट्टी पर गए , 18 मार्च तक नहीं आएंगे : मरीजों को परेशानी का सहमना करना पड़ेगा 

शिमला :  शिमला स्थित  इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के दूसरे बैच के डॉक्टर शनिवार से छुट्टी पर चले गए हैं। इस बैच के 152 डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं। यह डॉक्टर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाग़ी विधायकों को फ़ोन करके वापस बुला रहे हैं कांग्रेस के नेता, प्रतिभा सिंह को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे हैं कांग्रेस के आला नेता : जयराम ठाकुर

विधान सभा चुनाव में सम्मान निधि के फ़र्ज़ी फार्मों  का जवाब नहीं दे पास रहे थे नेता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करना चाह रहे हैं देश के नेता,  जो लोग राजनैतिक सुचिता  की...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

माता के उस चमत्कारी मंदिर के दर्शन, जहां नमक की बोरी में आई थी बाला सुंदरी

एएम नाथ। सिरमौर :  सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर गांव में स्थित बाला सुंदरी मंदिर मेंका एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। यहां प्रसिद्ध fला सुंदरी चैत्र नवरात्रि मेला शुरू हो गया...
Translate »
error: Content is protected !!