कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने : हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर-भानुपल्ली रेल लाइन विस्तार पर CM सुक्खू ने बताया था कांग्रेस की देन

by

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर-भानुपल्ली रेल लाइन विस्तार पर कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं. शनिवार को श्री नैना देवी जी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह को याद किया।

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर-भानुपल्ली रेल लाइन विस्तार पर कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं. शनिवार को श्री नैना देवी जी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली रेल लाइन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच का नतीजा है. बिलासपुर तक रेल लाइन बिछाने के लिए राज्य सरकार ने अपना हिस्सा दे दिया है. अब आगे का खर्च केंद्र सरकार को उठाना होगा।
भानुपल्ली रेल लाइन को कांग्रेस की देन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने 75 फीसदी भूमि अधिग्रहण का 50 प्रतिशत खर्च और निर्माण लागत का हिस्सा दिया है. बिलासपुर तक राज्य सरकार ने पैसा दिया. अब आगे का खर्च केंद्र सरकार को उठाना चाहिए.” मुख्यमंत्री के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे का विस्तार कर बिलासपुर तक पहुंचाया. सुक्खू सरकार रेल परियोजना का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार परियोजना के कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल के जन हित से खिलवाड़ कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री सुक्खू का बयान गैर ज़िम्मेदाराना –
डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री के बयान को सत्य से परे, हास्यास्पद और हितों का मजाक उड़ाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान पर टिप्पणी से साबित होता है कि मुख्यमंत्री को हिमाचल की जनता के स्वास्थ्य से लेना-देना नहीं है. राजीव बिंदल ने बताया कि हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर एम्स की लगातार देखरेख कर रहे हैं. एम्स जैसा चिकित्सा संस्थान जगत प्रकाश नड्डा के मंत्रालय ने दिया था. ऐसे संस्थान पर टिप्पणी करना गैर-जिम्मेदाराना है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

फेक न्यूज पर भी कमेटी करेगी कार्रवाई : एमसीएमसी विज्ञापन और पेड न्यूज पर रखेगी कड़ी नजर-सुमित खिमटा

नाहन 24 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित जिला मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिग कमेटी (एमसीएमसी) विज्ञापनों और पेड...
article-image
हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

 SDM की मौजूदगी में खोदी जमीन -हरियाणा पुलिस.ने हिमाचल पहुंच कर.. जानें क्यों और क्या मिला ..

एएम नाथ। कांगड़ा :  कांगड़ा जिला में हरियाणा की पुलिस ने दबिश दी है। यहां पर हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर जमीन भी खोदी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1226 पदों पर भर्ती : जल्द शुरू होंगे आवेदन

शिमला । हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 12 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं। शासन इसकी तैयारी तेजी से कर रहा है। हिमाचल लोकसेवा आयोग के जरिए इनकी भर्ती होगी।  राज्य...
article-image
Uncategorized , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर्स से मिलने चौड़ा मैदान पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनकी मांगों को मजबूती से उठाने का दिया ashwasn

एएम नाथ। शिमला  : मंडी  दौरे से वापस आकर नेता प्रतिपक्ष रात सवा नौ बजे सीधे चौड़ा मैदान पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर से मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे...
Translate »
error: Content is protected !!