रोहित जसवाल। नालागढ़ : हिमाचल प्रदेश स्टेट कबड्डी टीम की सिलेक्शन को लेकर उठे विवाद में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने स्टेट की कबड्डी टीम और बाहर किए गए खिलाड़ियों के बीच 1 मैच करवाने का चैलेंज स्वीकार किया है और कहा है कि अगर स्टेट की चुनी गई कबड्डी टीम इस मैच को हार जाती है तो वह खेल मंत्री और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से माफी मांगेंगे।
यह मामला प्रमुखता से उठा था, जिसके बाद अब इस पूरे मामले को लेकर अर्जुन अवार्डी और देश के अग्रणी कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री डीएसपी अजय ठाकुर अब सामने आए हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर करके मैच करवाने का चैलेंज स्वीकार किया है।
गौरतलब है कि नालागढ़ के खेल प्रेमियों ने इस बाबत स्टेट की चुनी हुई कबड्डी टीम पर सवाल उठाए थे और अपना पक्ष रखकर काबिल खिलाड़ियों को टीम में जगह न दिए जाने का आरोप लगाया था. खेल प्रेमियों की इस आवाज के आगे अब कहीं न कहीं अजय ठाकुर झुकते नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक वीडियो शेयर करके मैच करवाने की बात कबूली है।
इस बारे में अर्जुन अवार्ड और कबड्डी वर्ल्ड विजेता खिलाड़ी अजय ठाकुर ने कहा है कि उनके ऊपर पिछले कई दिनों से आरोप लगाए जा रहे हैं कि सिफारिश के तहत कबड्डी फेडरेशन हिमाचल प्रदेश ने खिलाड़ियों का चयन किया है. उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल के 280 खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए थे जिनमें से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है और यह वे 12 खिलाड़ी हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर चुने गए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का चयन सिफारिश के तहत नहीं किया गया है, सभी अपने दम पर चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि लोग सिफारिश का आरोप लगा रहे हैं, वह उनके द्वारा जो खिलाड़ी चुने गए हैं, उन्होंने चैलेंज किया है कि एक मैच हिमाचल की टीम के साथ लगाया जाए. उन्होंने कहा कि वह इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं. अगर हिमाचल की टीम उन खिलाड़ियों से हार जाती है तो वह सुखविंदर सिंह सुक्खू और खेल मंत्री से इस टीम के लिए कहेंगे कि उन्होंने सिफारशी टीम को चुना है और इस टीम को डिसक्वालीफाई किया जाए।
