संगरूर : भवानीगढ़ के पास नदामपुर गांव में पुलिस द्वारा असलाह की बरामदगी के लिए लाए गए एक नामी गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर में गोली लगने से गैंग्स्टर घायल हो गया, जिसे संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी पलविंदर सिंह चीमा मौके पर पहुंचे, व पूरी घटनाक्रम की पड़ताल की। गैंगस्टर द्वारा तीन गोलियां चलाई गई, जिसमें से एक गोली पुलिस मुलाजिम के कान के समीप से गुजर गई व एक गाड़ी में लगी।
असलहा बरामदगी के लिए ले गई थी पुलिस
एसपी संगरूर पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि आज सीआईए स्टाफ के प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस गैंगस्टर मनिंदर सिंह निवासी मोहाली को असलहा की बरामदगी के लिए गांव नदामपुर से गांव थम्मन सिंह वाला तक नहर पटरी रोड पर उसके द्वारा बताई गई जगह पर ले आई। जब मनिंदर सिंह जमीन में दबाया असलहा निकाल रहा था तो असलहा लोडेड था व उसने तुरंत असलहा से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर में लगी गोली
गैंगस्टर द्वारा पुलिस पार्टी पर की गई फायरिंग में एक गोली एक पुलिसकर्मी की पगड़ी को छूती हुई गुजर गई व एत पुलिस की गाड़ी में जा लगी। अपना बचाव करते हुए पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की व गैंगस्टर के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
एसपी चीमा ने दी ये जानकारी
एसपी चीमा ने बताया कि कुछ दिन पहले दो व्यक्तियों को आस्ट्रेलियन प्वाइंट 30 दो असलहा समेत गिरफ्तार किया गया था। इन्होंने पुछताछ दौरान बताया कि यह असलहा रोपड़ जेल में बंद गैंगस्टर मनिंदर सिंह के कहने पर लाया गया है।
इसके बाद सीआईए स्टाफ संगरूर मनिंदर सिंह को प्रोटक्शन वारंट पर जेल से पूछताछ के लिए लेकर आई थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस जब उसे ग्लोकल नाइन एमएम पिस्तौल की बरामदगी के लिए लेकर गई तो वहां जमीन में पहले से ही लोड करके पिस्तौल रखा हुआ था, जिससे मनिंदर सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। थाना भवानीगढ़ में केस दर्ज कर लिया है।