गढ़शंकर, 29 मार्च : शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रिंसिपल पूनम शर्मा के कुशल नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई में स्कूल स्टाफ और अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षणिक, सह-पाठयक्रम और खेल गतिविधियों के संबंध में वार्षिक प्रगति के बारे में बैठक की गई और विद्यार्थियों के वार्षिक परिणाम घोषित किए गए।
वार्षिक परिणामों की जानकारी देते हुए स्कूल लेक्चरर कुलविन्द्र कौर व मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार भी वार्षिक परिणामों में लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ग्यारहवीं कक्षा में मनजोत ने प्रथम, अमन ने द्वितीय तथा शेखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नौवीं कक्षा में काजल ने प्रथम, मनजोत ने द्वितीय, काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सातवीं कक्षा में सपना प्रथम, सागर लोई द्वितीय, प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। छठी कक्षा में सिमरन प्रथम, मुनीष द्वितीय, मुन्ना तृतीय स्थान पर रहे। इस समय स्कूल स्टाफ जसवीर सिंह परमजीत सिंह, बलकार सिंह कमलजीत कौर, सीमा रानी व अवतार चंद ने सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।