तपेंगे पहाड़ …इस बार और ज्यादा : अप्रैल में ही हिमाचल प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट, इस दिन होगी बारिश

by
एएम नाथ। शिमला :  6 और 7 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 अप्रैल से मौसम बिगड़ने की आशंका है. 9-10 अप्रैल को बिजली और गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
12 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।  दरअसल, हिमाचल प्रदेश में अगले हफ्ते में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने आज और कल दो दिन प्रदेश के 4 जिलों कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेंगे।
हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल में 9 अप्रैल से मौसम करवट लेगा. चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर 9 से 12 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान 9 और 10 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में बादलों के गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा तपेंगे पहाड़
बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान ऊना में 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला और मनाली दोनों पर्यटन स्थलों में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस मर्तबा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले सालों के मुकाबले पहाड़ ज्यादा तपेंगे।
हिमाचल में लू का अलर्ट 
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के आसार हैं. इसके चललते अगले कुछ दिनों तक मौसम पर असर दिखेगा. वहीं, कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीपीसीबी) के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर पर्यावरण कैलेंडर का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया विमोचन

एएम नाथ। धर्मशाला :   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीपीसीबी) के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 50 गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाले पर्यावरण कैलेंडर का विमोचन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा निर्वाचन- 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित : सी -विजिल एप के माध्यम से  की जा सकती है आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित  शिकायत

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी  मुकेश  रेपसवाल ने की अध्यक्षता एएम नाथ। चंबा, 15 मार्च :  उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी  मुकेश  रेपसवाल  की अध्यक्षता में  लोकसभा निर्वाचन- 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने नवाजे सीसे स्कूल समलेऊ के मेधावी : विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना जरूरी – कुलदीप सिंह पठानिया

एएम नाथ।  चंबा( बनीखेत ),6 जनवरी :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना भी बेहद जरूरी है।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

39 ग्राम चिट्टे सहित शिमला और पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार

एएम नाथ। शिमला : ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही “मिशन क्लीन-भरोसा” मुहिम के तहत शिमला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 39 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।...
Translate »
error: Content is protected !!