अधजला शव घर के आंगन में पड़ा था : पत्नी की हत्या कर शव को आंगन में गड्डा खोदकर जलाने का प्रयास

by

एएम नाथ। शिमला : शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की। उसके शव को घर के आंगन में गड्डा खोदकर जलाने की कोशिश की।

हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और इस दंपति एक बेटा भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद पत्नी गुलशन और बेटे के साथ बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के तहत घनपेरी गांव रहता है। तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और उसकी शादी वर्ष 2020 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से दहेज के लिए गुलशन को लगातार प्रताड़ित करने लगा। तोता राम का भाई  है जो शिमला से बाहर नौकरी करता है, जबकि उसके माता-पिता नहीं हैं।

अनहोनी का शक होने पर भाई ने की पड़ताल

गत 14 मई को गुलशन का भाई अक्षय जब अपनी बहन से संपर्क नहीं कर पाया तो उसने रिश्तेदारों के साथ घनपेरी गांव पहुंचने का फैसला किया। वहां उन्होंने देखा कि गुलशन का अधजला शव घर के आंगन में पड़ा था। इसके बाद अक्षय ने बालूगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बहन गुलशन को उसका पति लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा। इस पर उन्हें कुछ अनहोनी का संदेह हुआ और वह घनपेरी पहुंचे। वहां गुलशन का शव मिला जिसे देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

हैरानी की बात यह भी है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी तोता राम खुद शोघी पुलिस चौकी गया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। आरोपी तोता राम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में 6 गिरफ्तार

बटाला।  बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस दौरान पुलिस ने सात आरोपियों पर मामला दर्ज किया है और छह आरोपी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाल विवाह के विरोध की आईटीआई हमीरपुर में ली शपथ

हमीरपुर 27 नवंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को आईटीआई हमीरपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में महिला कांस्टेब से छेड़छाड़ : पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले पुलिस जवान ने किया मामला दर्ज

 एएम नाथ ।  शिमला : पुलिस गुमटी में ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़  पुलिस जवान पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला पुलिस कर्मी ने पुलिस को दी शिकायत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सूखे से निपटने के लिए तत्पर रहें विभाग: डीसी

ऊना  : ग्रीष्म ऋतु मंे पानी की कमी और सूखे जैसे हालात पैदा होने की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभाग तत्पर रहें और पूरी तेैयारी करें। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा...
Translate »
error: Content is protected !!