7 दिन रहा साथ……युवती की खूबसूरती के चक्कर में आ गया था जासूस -25 साल के देवेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार

by
पानीपत  : पानीपत में जासूस नोमान इलाही की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में एक और जासूस पकड़ा गया जो पाकिस्तान को सूचनाएं पहुंचाता था। हरियाणा पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने वीरवार देर रात 25 साल के देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।
पंजाब सीमा से सटे गुहला चीका क्षेत्र के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेवेंद्र पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचनाएं भेजने का आरोप है। जांच में सामने आया कि देवेंद्र पांच से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था। पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
  2024 में देवेंद्र गया था पाकिस्तान एसपी आस्था मोदी ने बताया कि कैथल पुलिस ने देवेंद्र सिंह को 13 मई को फेसबुक पर हथियार के साथ पोस्ट डालने के मामले में हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारियां मिलीं। देवेंद्र ने बताया कि वह नवंबर 2024 में करतापुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे स्थलों के दर्शन करने गया था।
आईएसआई के जाल में ऐसे फसा देवेंद्र पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान में आईएसआई के जाल में देवेंद्र आ गया। उसे आईएसआई ने एक युवती के माध्यम से हनी वह एक सप्ताह तक युवती के साथ रहा और यहीं से उसका पाकिस्तान एजेंसी से संपर्क पुख्ता हो गया। भारत लौटने के बाद भी वह लगातार पाक एजेंटों के संपर्क में रहा और यहां की कई खुफिया जानकारियां साझा करता रहा।
सात दिन युवती ने साथ रखा पुलिस की फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट टीम उसके मोबाइल से डाटा रिकवर करने की कोशिश में लगी है। उसने यह भी बताया है कि उससे जो युवती मिली थी. वह बहुत खूबसूरत थी। वह उसके चक्कर में आ गया। युवती ने सात दिन अपने साथ रखा। इसके बाद कहा कि अगर वह उसे कुछ सूचनाएं देगा तो और भी युवतियों से दोस्ती कराएगी। साथ ही उसे मोटा पैसा भी मिलेगा। देवेंद्र ने पुलिस से कहा कि वह लालच में आ गया। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि देवेंद्र से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहयान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के पिता हैं किसान पुलिस ने देवेंद्र सिंह ने उसके बैंक खाते की जानकारी ली है। साथ ही परिवार के अन्य लोगों के खातों का विवरण ले लिया है। इन सभी खातों की जांच कराई जाएगी। पुलिस का मानना है कि जासूसी करने के लिए बदले देवेंद्र को आईएसआई से मोटी रकम मिल रही होगी। उसके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है। बहन 12 वीं की पढ़ाई कर रही है। पिता किसान हैं। मध्यम वर्गीय परिवार है। उसके और परिवार के खिलाफ पहले कोई मुकदमा नहीं है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

छात्रों ने पानी के नमूने एकत्र किए और बनाएं पोस्टर

होशियारपुर, 20 नवंबर: जल शक्ति केंद्र होशियारपुर द्वारा के. आर. के. डी. ए. वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी सुनील कुमार एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*गर्मियों में बिजली आपूर्ति की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए ऊना जिला प्रशासन ने कसी कमर*

*अतिरिक्त उपायुक्त ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा* रोहित जसवाल।  ऊना, 24 मार्च. गर्मियों की आमद के मद्देनजर ऊना जिला प्रशासन बिजली आपूर्ति की चाक-चौबंद व्यवस्था...
article-image
पंजाब

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या : बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

बटाला :  वीरवार देर रात बटाला के कादियां रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने स्कॉर्पियों गाड़ी पर फायरिंग की। इस वारदात में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करनवीर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फार्म के चारों और बाड़ लगाने के दिए निर्देश : कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने डलहौजी में आलू गुणन फार्म का किया निरीक्षण

.पोषक अनाज, जंगली गेंदे की खेती व फलदार पौधे लगाने की तलाशी जाए संभावनाएं डलहौजी : 25 जून : कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने आज डलहौजी के समीप कृषि विभाग के आलू...
Translate »
error: Content is protected !!