7 दिन रहा साथ……युवती की खूबसूरती के चक्कर में आ गया था जासूस -25 साल के देवेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार

by
पानीपत  : पानीपत में जासूस नोमान इलाही की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में एक और जासूस पकड़ा गया जो पाकिस्तान को सूचनाएं पहुंचाता था। हरियाणा पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने वीरवार देर रात 25 साल के देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।
पंजाब सीमा से सटे गुहला चीका क्षेत्र के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेवेंद्र पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचनाएं भेजने का आरोप है। जांच में सामने आया कि देवेंद्र पांच से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था। पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
  2024 में देवेंद्र गया था पाकिस्तान एसपी आस्था मोदी ने बताया कि कैथल पुलिस ने देवेंद्र सिंह को 13 मई को फेसबुक पर हथियार के साथ पोस्ट डालने के मामले में हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारियां मिलीं। देवेंद्र ने बताया कि वह नवंबर 2024 में करतापुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे स्थलों के दर्शन करने गया था।
आईएसआई के जाल में ऐसे फसा देवेंद्र पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान में आईएसआई के जाल में देवेंद्र आ गया। उसे आईएसआई ने एक युवती के माध्यम से हनी वह एक सप्ताह तक युवती के साथ रहा और यहीं से उसका पाकिस्तान एजेंसी से संपर्क पुख्ता हो गया। भारत लौटने के बाद भी वह लगातार पाक एजेंटों के संपर्क में रहा और यहां की कई खुफिया जानकारियां साझा करता रहा।
सात दिन युवती ने साथ रखा पुलिस की फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट टीम उसके मोबाइल से डाटा रिकवर करने की कोशिश में लगी है। उसने यह भी बताया है कि उससे जो युवती मिली थी. वह बहुत खूबसूरत थी। वह उसके चक्कर में आ गया। युवती ने सात दिन अपने साथ रखा। इसके बाद कहा कि अगर वह उसे कुछ सूचनाएं देगा तो और भी युवतियों से दोस्ती कराएगी। साथ ही उसे मोटा पैसा भी मिलेगा। देवेंद्र ने पुलिस से कहा कि वह लालच में आ गया। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि देवेंद्र से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहयान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के पिता हैं किसान पुलिस ने देवेंद्र सिंह ने उसके बैंक खाते की जानकारी ली है। साथ ही परिवार के अन्य लोगों के खातों का विवरण ले लिया है। इन सभी खातों की जांच कराई जाएगी। पुलिस का मानना है कि जासूसी करने के लिए बदले देवेंद्र को आईएसआई से मोटी रकम मिल रही होगी। उसके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है। बहन 12 वीं की पढ़ाई कर रही है। पिता किसान हैं। मध्यम वर्गीय परिवार है। उसके और परिवार के खिलाफ पहले कोई मुकदमा नहीं है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शहर के हर वार्ड को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना लक्ष्यः ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 27 में गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत होशियारपुर,18 सितंबरः कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने शहर के वार्ड नंबर 27 में 15 लाख रुपए की लागत से गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा की चौथी लिस्ट जारी: चौथी लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम

भारती जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। तमिलनाडु...
article-image
पंजाब

कोट फतूह़ी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया दशहरा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जिला हुशियारपुर के गांव कोट फतूह़ी में स्थानीय नगरवासियों, प्रवासी भारतीयों और आसपास की संगतों के सहयोग से रामलीला प्रबंधक समिति की ओर से दशहरा पर्व महान श्रद्धा और उत्साह के...
article-image
पंजाब

UK to Observe ‘Sardar Jassa

Chandigarh/Daljeet Ajnoha/Nov.15 :  The British Desi Society (UK) President Rishu Walia and Sikh Welfare and Cultural Society President Resham Singh Sandhu have announced that “Sardar Jassa Singh Ahluwalia International Memorial Day” will be observed...
Translate »
error: Content is protected !!