ऊना, 5 जनवरीः 15-18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के लिए जिला ऊना में चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे दिन 4,719 किशोरों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज़ दी गई। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के 3041, निजी स्कूलों के 1213 तथा 465 अन्य किशोरों ने कोवैक्सीन की पहली खुराक ली। उन्होंने सभी पात्र युवाओं से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि सरकार सभी को वैक्सीन की डोज़ निशुल्क लगा रही है। ऐसे में कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सभी अपना टीकाकरण सुनिश्चित करें।
राघव शर्मा ने कहा कि वीरवार के दिन 15-18 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए जिला ऊना में 40 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को रावमापा पोलियां पुरोहितां, रावमापा रिपोह मिसरां, रावमापा टकारला, जीएचएस धंधड़ी, जीएचएस बने दी हट्टी, जीएचएस सुईं, जीएचएस भटेहड़, धर्मशाला महंतां, केवी बंगाणा, रावमापा बंगाणा, जीडीसी बंगाणा, डीएवी स्कूल अंबोटा, रावमापा जाडला कोड़ी, रावमापा डंगोह, जीएचएस दियोली, डीएवी दौलतपुर, महादेव दौलतपुर, रावमापा अजनोली, जीएचएस छतरपुर, रावमापा सासन, जीएचएस बनगढ़, जीएचएस फतेहवाल, रावमापा समूरकलां, सैंट बीडी पब्लिक स्कूल रैंसरी, माऊट कार्मेल स्कूल रक्कड व एसवीआरएन पब्लिक स्कूल मनोहर मार्किट नारी में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।