गढ़शंकर : जिला पुलिस प्रमुख की हिदायत अनुसार डीएसपी नरिंदर सिंह के निर्देशों में राजीव कुमार मुख्य थाना अधिकारी गढ़शंकर की अगुवाई में एएसआई कौशल चंद्र की पुलिस पार्टी चोरी के तीन मोटरसाइकिलों के सामान समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एएसआई कौशल चंद्र पुलिस दल के साथ गश्त के दौरान बस स्टैंड गरशंकर पर मौजूद थे तभी मोहल्ला जोड़ियां वार्ड नंबर 1 गढ़शंकर निवासी कुलदीप कुमार मोहिंदर राम ने कहा कि उसने अपना मोटरसाइकिल नंबर पीबी-24-बी-4070 खद्दर भंडार वाली गली में खड़ा किया हुआ था जिसे बलराज सिंह उर्फ टोनी पुत्र मोहन सिंह निवासी मोरांवाली चोरी करके ले गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और प्राथमिक जांच के दौरान आरोपी बलराज सिंह उर्फ टोनी पुत्र मोहन सिंह मोरांवाली थाना गढ़शंकर और दलवीर सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलविंदर सिंह मोरांवाली थाना गढ़शंकर को 2 और मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिल के सभी कलपुर्जों को अलग कर लिया था। पुलिस द्वारा दोषियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने पश्चात गहराई से पूछताछ की जा रही है।
चोरी के तीन मोटरसाइकिलों के सामान समेत दो युवक गिरफ्तार
Jan 07, 2022