ऊना: अजय ठाकुर ने DSP हेडक्वार्टर का पदभार संभाल लिया है। वह 2017 बैच के HPS अधिकारी हैं। अजय ठाकुर ने कहा कि नशे पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वह स्पोर्ट्स से जुड़े रहे हैं। ऐसे में ड्यूटी में से 1-2 घंटे का वक्त निकाल कर युवाओं को खेलों के लिए मोटीवेट करेंगे। उन्हें फिटनेस और खेल की बारीकियां भी सिखाएंगे और युवाओं को नशे से दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि माइनिंग पर भी अंकुश लगाया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अजय ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक को नए तरीके से मेंटेन करने का प्रयास रहेगा। हर जगह और हर मोड़ पर पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रह सकता। लोगों को भी सचेत होने की जरूरत है। अजय ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक को सुधारने में पुलिस की बजाय पब्लिक का अधिक रोल होता है। DSP हेडक्वार्टर ने कहा कि सेफ ड्राइविंग के साथ साथ ट्रैफिक रूल्स को भी फॉलो करें। कहा कि वाहन कम स्पीड में चलाएं। टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करें। कहा कि रैश ड्राइविंग की वजह से जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। अगर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करते हुए ड्राइविंग की जाए तो सड़क हादसे भी कम होंगे।
पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से नवाजा जा चुका : अजय ठाकुर इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी हैं। जिन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कारों पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। बीते सप्ताह प्रदेश सरकार ने ऊना में DSP हेडक्वार्टर के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए थे। सोमवार को अजय ठाकुर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
DSP हेडक्वार्टर अजय ठाकुर: नशे पर नकेल कसना प्राथमिकता, ट्रैफिक को सुधारने में पुलिस की बजाय पब्लिक का अधिक रोल :
Mar 13, 2023