चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगातार तीसरी बार मिली जीत से कांग्रेस की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने इस नतीजे को लेकर एक्स पर एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.
योगेंद्र यादव ने ये माना है कि उनसे हरियाणा के माहौल को समझने में चूक हुई और कैसे भाजपा की सत्ता में वापसी हो गई. अब एक बार फिर से उन्होंने हरियाणा चुनाव नतीजे पर इशारों ही इशारों में चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने इसके साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों को बड़ा संदेश भी दिया है.
चुनाव आयोग पर खड़ा किया सवाल ; योगेंद्र यादव ने अपने X पर लिखा है, ”जब अंपायर एलबीडब्ल्यू नहीं देता, तो बोल्ड करना ही पड़ता है! हरियाणा चुनाव में भी यही हाल था. जो चुनाव आयोग राम रहीम को इलेक्शन के दो दिन पहले बाहर आने की इजाजत देता है, वो कुछ भी कर सकता है.”
जब हर घर में पहुंचेंगे- तभी जीतेंगे : अब एलबीडब्ल्यू नहीं, हमें बोल्ड करना है. उन्होंने आगे लिखा, ”ऐसे में हमें हर बूथ तक पहुंचना होगा. अब एलबीडब्ल्यू नहीं, हमें बोल्ड करना है सच्चाई की जीत तभी होगी जब हम हर बूथ तक, हर घर तक पहुंचेंगे. यही समय है, झूठ का प्रतिकार करने का.”
कही ये बात- राम रहीम की पैरोल पर : यो राम रहीम को पैरोल दिये जाने पर भी हमला बोला है. बता दें कि रेप मामले में जेल में बंद राम रहीम को जेल से बाहर आने की अनुमति मिली थी. जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि राम रहीम को जेल बाहर आने की इजाजत दे सकते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं.