PM मोदी के प्रस्तावित दौरे पद बोले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह हिमाचल को करे आपदा राज्य घोषित

by

एएम नाथ। शिमला : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए आ सकते हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के पास उनका संभावित दौरा आ चुका है। हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि दो सालों से हिमाचल में आपदा आ रही है। पहले भी आपदा आने में पीएम मोदी हिमाचल नहीं आए। अब यह अच्छी बात है कि अब वे हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित इलाक़े का दौरा करने के लिए आ रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। ऐसे में उन्हें यहां आना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग उठायी है कि हिमाचल प्रदेश में आयी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश अभी आपदा से जूझ रहा है। स्थिति सामान्य होने के बाद कांग्रेस आलाकमान से इस बात की जाएगी। इसके बाद अक्टूबर महीने में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही हिमाचल प्रदेश के लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम करते थे। ऐसे में जब आपदा के बीच राज्य के लोगों की आंखों में आंसू हो, तो उनकी प्रतिमा का अनावरण करना उचित नहीं होगा।
हिमाचल प्रदेश की धार्मिक स्थलों पर धर्म से हटकर पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें पर्यटन स्थलों पर धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ सीमित करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में निकाला जा रहा टनों कूड़ा परेशानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में सरकार से बात करेंगे और कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर निर्णायक क़दम उठाए जाएंगे।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बारिश से अब कुछ राहत मिली है और सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है। वर्तमान में 1250 सड़कें बंद हैं और उन्हें जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी मौके पर तैनात हैं और सड़कें खोलने में जुटे हुए हैं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि अवैध डंपिंग पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर उचित ड्रेनेज व्यवस्था न होने के कारण परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी न निभाने वाले कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पहाड़ों और पेड़ों का कटान कम से कम करने के निर्देश दिए गए हैं और अब फोरलेन हाईवे में ज्यादा से ज्यादा टनलिंग करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को बचाने के प्रयास जारी हैं और पहाड़ों पर बने धार्मिक स्थलों पर टनों कूड़ा फैंका जा रहा है, जो देवभूमि के लिए चिंता का विषय है। धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ओलंपियन मनु भाकर और उनके परिवार के सदस्य बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए वाघा बॉर्डर पर पहुंचे : कहा… लोगों से अपील करेंगी कि वे एक बार वाघा बॉर्डर पर आकर जवानों की परेड देखें

अमृतसर: ओलंपियन मनु भाकर और उनके परिवार के सदस्य बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए वाघा बॉर्डर पर पहुंचे। इस मौके पर मनु भाकर और उनके परिवार ने सेरेमनी का लुत्फ उठाया और बीएसएफ...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने पुबोवाल में 109 करोड़ रुपये की 80 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

पुबोवाल : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पुबोवाल में लगभग 109 करोड़ रुपये की लागत से 80 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किये, जिनमें...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एनकाउंटर में पुलिस कांस्टेबल की गोली लगने से मौत : पुलिस द्वारा की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर घायल, वेपन फेंक फरार- पुलिस ने किया इलाका सील

अजायब सिंह बोपाराय । होशियारपुर : मुकेरिया के गांव मेहतपुर के पास सीआईए स्टाफ और गैंगस्टर में एनकाउंटर हुया। जिसमें गैंगस्टर द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली सीआईए स्टाफ के सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC मुकेश रेपसवाल ने अपनी धर्मपत्नी प्रियंका सहित मतदान किया 

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने अपनी धर्मपत्नी प्रियंका सहित जिला मुख्यालय चंबा में भूरी सिंह संग्रहालय में बने मतदान केंद्र में किया Share     
Translate »
error: Content is protected !!