अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज : अब किस कांड में फंसे आप चीफ, कोर्ट के आदेश पर एक्शन

by
नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. पहले विधानसभा चुनाव में हार मिली, अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा था. इसके बाद ही पुलिस ने यह एक्शन लिया है।
             दरअसल, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन को लेकर एक शिकायत के आधार पर यह एक्शन हुआ है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पब्लिक फंड के दुरुपयोग का मामला है. दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के अलावा अन्य के खिलाफ भी एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल की है और कोर्ट को बताया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल की और सूचित किया कि FIR दर्ज कर ली गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल, 2025 को तय की है।
क्या था मामला?
इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आप पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ बड़े होर्डिंग लगाने के लिए सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।
क्या आरोप और किनके नाम
पुलिस के अनुसार, यह शिकायत दिल्ली में हाल के एक प्रदर्शन से जुड़ा है। इसमें आप नेताओं पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है. अभी तक FIR में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम स्पष्ट नहीं किए गए हैं. AAP ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई कार्रवाई है। मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट FIR की प्रगति और सबूतों पर विचार करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

अदिति सिंह ने बताया कि उनका पति अंगद सिंह सैनी से तलाक हो चुका : राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा किया खुलासा

रायबरेली  :  उत्‍तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भाजपा की युवा विधायक अदिति सिंह ने एक  न्‍यूज एजेंसी को दिए  इंटरव्‍यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।  इसके साथ ही...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने राज्यसभा पहुंचाने के लिए अब इस नेता को सौंपा जिम्मा

नई दिल्ली : अभिषेक मनु सिंघवी एक वकील होने के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी है. तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस ने उन्हें तेलंगाना से इस बार उम्मीदवार बनाया है, इस...
article-image
पंजाब

पोसी ब्लॉक में  पहले दो दिन कुल 17023 बच्चों ने पी  पोलियो रोधक बूंदे

डॉ. रघबीर सिंह ने स्वयं किया अभियान का निरीक्षण पोसी ब्लॉक के 152 गांवों में 176 टीम व 18 पर्यवेक्षक ड्यूटी पर गढ़शंकर : पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी...
Translate »
error: Content is protected !!