अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज : अब किस कांड में फंसे आप चीफ, कोर्ट के आदेश पर एक्शन

by
नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. पहले विधानसभा चुनाव में हार मिली, अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा था. इसके बाद ही पुलिस ने यह एक्शन लिया है।
             दरअसल, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन को लेकर एक शिकायत के आधार पर यह एक्शन हुआ है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पब्लिक फंड के दुरुपयोग का मामला है. दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के अलावा अन्य के खिलाफ भी एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल की है और कोर्ट को बताया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल की और सूचित किया कि FIR दर्ज कर ली गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल, 2025 को तय की है।
क्या था मामला?
इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आप पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ बड़े होर्डिंग लगाने के लिए सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।
क्या आरोप और किनके नाम
पुलिस के अनुसार, यह शिकायत दिल्ली में हाल के एक प्रदर्शन से जुड़ा है। इसमें आप नेताओं पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है. अभी तक FIR में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम स्पष्ट नहीं किए गए हैं. AAP ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई कार्रवाई है। मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट FIR की प्रगति और सबूतों पर विचार करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विद्यार्थियों के सामने पीती थी सिगरेट महिला टीचर , सस्पेंड : पढ़ाई के दौरान करती थी तंत्र-मंत्र और बच्चों के साथ मारपीट भी करती थी

लुधियाना । सरकारी प्राइमरी स्कूल भूखड़ी कलां की ईटीटी अध्यापिका कमलजीत कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। अध्यापिका के खिलाफ प्राप्त हुई शिकायत के संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय एलीमेंट्री से हासिल रिपोर्ट...
article-image
पंजाब

मास्टर कैडर 4161 भर्ती की वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग

गढ़शंकर, 17 जनवरी : मास्टर कैडर 4161 यूनियन शाखा गढ़शंकर की बैठक स्थानीय पुड्डा कॉलोनी पार्क में प्रांतीय नेता बलकार सिंह मघानिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद यूनियन नेता कुलदीप सिंह ने...
article-image
पंजाब

नए मतदाताओं को दिए मतदाता पहचान पत्र दिए व युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित : लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 25 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मंडियाला गैस टैंकर ब्लास्ट खन्ना पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे अस्पताल

जिला प्रशासन व प्रदेश गवर्नेंस से बात कर पीड़ितों की मदद करने की खन्ना ने की अपील होशियारपुर : मंडियाला गैस टैंकर ब्लास्ट के चलते आग से झुलसे लोगों का हाल जानने खन्ना अस्पताल...
Translate »
error: Content is protected !!