आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक : 18-19 वर्ष के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक वोटें बनाई जाएं – कोमल मित्तल

by

होशियारपुर, 08 नवंबर:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने जिले के समूह आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वोटर सूची में चल रहे संशोधन के दौरान 18-19 वर्ष के नौजवानों की वोटें बनाने के लिए अपने-अपने आईलेट्स सैंटर, कोचिंग सैंटर व स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रेरित कर अधिक से अधिक वोटें बनाई जाएं। उन्होंने जिले के समूह आईलेट्स, कोचिंग सैंटरों व स्कूलों को हिदायत की कि वे अपने संस्थानों में पढ़ रहे 18-19 वर्ष के नौजवानों की वोटें बनाकर 14 नवंबर 2023 तक निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी को भेजना यकीनी बनाएं। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र स्वीप नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अंतर्गत आते आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्कूलों के साथ तालमेल कर इस कार्य को सुचारु व समयबद्ध ढंग से संपन्न करवाएं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से योग्यता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर वोटर सूचियों के संशोधन के प्रोग्राम के अंतर्गत वोटर सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी 9 दिसंबर 2023 तक दावे व एतराज प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन नौजवानों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई हो (जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 या इससे पहले हुआ हो), वे अपना नाम वोटर सूची में शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6 में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोटर सूची में शामिल नाम पर एतराज करने या वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोटर सूची में किसी किस्म की दुरुस्ती करवाने, पते में दुरुस्ती, डुप्लीकेट वोटर कर्ड के लिए फार्म नंबर 8 संबंधित बूथ लैवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा हैल्पलाइन एप या वोटर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंधी 2 दिसंबर 2023 व 3 दिसंबर 2023 को शनिवार व रविवार वाले दिन विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे, जिस दौरान बी.एल.ओज अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से दावे व एतराज प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि दावे व एतराजों का निपटारा 26 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा व वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
इस मौके पर जिला चुनाव अधिकारी की ओर से वोटर हैल्पलाइन एप व वोटर पोर्टल के माध्यम से वोट बनाने के बारे में प्रोजैक्टर पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(से) हरभगवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर व जिला चुनाव कार्यालय का समूह स्टाफ मौजूद था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पुलिस का नशा विरोधी अभियान, नुक्कड़ नाटक खेला

होशियारपुर :जिला पुलिस की ओर से नशा विरोधी अभियान के तहत आज डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी बबनदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस...
article-image
पंजाब

कांग्रेस ही मोहाली का विकास कर सकती है: सांसद तिवारी

पार्टी ने हमेशा से देश में लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत किया, वार्ड नंबर 12 से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया मोहाली, 24 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री...
article-image
पंजाब

पाक समर्थित नारको-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ : हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार….सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामदसाजिश

तरनतारन। पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब की अर्थ व्यवस्था व कानून व्यवस्था को खराब करने के लिए नारको व टेरर मॉड्यूल को बढ़ावा दिया जा रहा है। असलहे के साथ मादक पदार्थों...
article-image
पंजाब

Who is responsible for the 18

Youth Congress will soon hold a dharna against overloaded tippers – Pranav Kirpal Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /May 04 : Talking to the press today, District Youth Congress Hoshiarpur General Secretary Pranav Kirpal said that deaths...
Translate »
error: Content is protected !!