आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक : 18-19 वर्ष के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक वोटें बनाई जाएं – कोमल मित्तल

by

होशियारपुर, 08 नवंबर:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने जिले के समूह आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वोटर सूची में चल रहे संशोधन के दौरान 18-19 वर्ष के नौजवानों की वोटें बनाने के लिए अपने-अपने आईलेट्स सैंटर, कोचिंग सैंटर व स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रेरित कर अधिक से अधिक वोटें बनाई जाएं। उन्होंने जिले के समूह आईलेट्स, कोचिंग सैंटरों व स्कूलों को हिदायत की कि वे अपने संस्थानों में पढ़ रहे 18-19 वर्ष के नौजवानों की वोटें बनाकर 14 नवंबर 2023 तक निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी को भेजना यकीनी बनाएं। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र स्वीप नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अंतर्गत आते आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्कूलों के साथ तालमेल कर इस कार्य को सुचारु व समयबद्ध ढंग से संपन्न करवाएं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से योग्यता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर वोटर सूचियों के संशोधन के प्रोग्राम के अंतर्गत वोटर सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी 9 दिसंबर 2023 तक दावे व एतराज प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन नौजवानों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई हो (जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 या इससे पहले हुआ हो), वे अपना नाम वोटर सूची में शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6 में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोटर सूची में शामिल नाम पर एतराज करने या वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोटर सूची में किसी किस्म की दुरुस्ती करवाने, पते में दुरुस्ती, डुप्लीकेट वोटर कर्ड के लिए फार्म नंबर 8 संबंधित बूथ लैवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा हैल्पलाइन एप या वोटर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंधी 2 दिसंबर 2023 व 3 दिसंबर 2023 को शनिवार व रविवार वाले दिन विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे, जिस दौरान बी.एल.ओज अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से दावे व एतराज प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि दावे व एतराजों का निपटारा 26 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा व वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
इस मौके पर जिला चुनाव अधिकारी की ओर से वोटर हैल्पलाइन एप व वोटर पोर्टल के माध्यम से वोट बनाने के बारे में प्रोजैक्टर पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(से) हरभगवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर व जिला चुनाव कार्यालय का समूह स्टाफ मौजूद था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सर्वसम्मति से बीनेवाल का बलविंदर सिंह को चुना सरपंच

गढ़शंकर : गांव में आपसी भाईचारा कायम रखते हुए लोगों की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप गांव बीनेवाल में सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। सामाजिक कार्यकर्ता राम लुभाया , सरपंच सुभाष चंद्र , नंबरदार पलविंदर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को अपने माथे से लगाया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारत के संविधान को अपने माथे से लगाया। इसके बाद बैठक में वरिष्ठ...
article-image
पंजाब

2 युवक ग्रिफतार : 100 ग्राम हेरोईन व 26 बुपरोनोरफिन के टीकों बरामद

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस दुारा लगाए इंटरस्टेट नाके कोकोवाल मजारी पर एकटिवा स्वार दो युवकों को 100 ग्राम हेरोईन व 26 बुपरोनोरफिन के टीकों सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ हरप्रेम...
article-image
पंजाब

किसान आंदोलन-02 : शंभू बॉर्डर पर बुजुर्ग किसान का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

शंभू बॉर्डर :  पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस प्रदर्शन के बीच एक बुजुर्ग किसान की...
Translate »
error: Content is protected !!