कंगना रनौत से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर , चुनावी रणनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा – डेढ़ साल में काम किया होता तो अपने काम गिनाकर वोट माँगते मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

by
एएम नाथ। मण्डी : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यदि  पिछले डेढ़ सालों में कोई भी काम किया होता तो आज वह अपने काम गिना कर कांग्रेस के लिए वोट माँगते। लेकिन वह अपने ही पार्टी के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी को कोस कर वोट माँग रहे हैं। चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अपमान और दूरी से मुख्यमंत्री आम जनमानस से भी दूर हो गये। उन्हें लोगों के सरोकारों से कोई मतलब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब कांग्रेस के झाँसे में आने वाले नहीं हैं। अब कांग्रेस के दिन लद गये हैं। इस चुनाव के साथ ही कांग्रेस को अंदाज़ा हो जाएगा कि झूठ के लिए भारत की राजनीति में कोई जगह नहीं हैं। अब राजनीति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे अपने वादों को अक्षरशः निभाने वाले, जनहित के लिए पारदर्शी तरीक़े से भ्रष्टाचार मुक्त योजनाएं बनाने वाले नेता ही देश को स्वीकार्य हैं और उन्हें ही देश अपना भरपूर समर्थन और प्यार देगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों में कांग्रेस ने बहुत सारे काम किए हैं, लेकिन वह उन कामों के नाम पर वोट नहीं माँग सकती है। कांग्रेस सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में एक हज़ार से ज़्यादा जनहित में खोले गये चलते संस्थान बंद कर दिये। दस हज़ार से ज़्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया। सारी क्लीयरेंस के बाद भी भर्ती परीक्षाओं के परिमाण जारी नहीं कर रही है। युवाओं को भर्ती करने वाले कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया। डेढ़ साल में कांग्रेस के यही काम हैं जिससे सुख की सरकार में प्रदेश की देवतुल्य जनता को दुःख उठाने पड़े। आम जनमानस को परेशान करने के अलावा कांग्रेस ने कोई काम किया ही नहीं हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही डीज़ल पर वैट बढ़ाकर कर डीज़ल को महंगा कर दिया, आपदा में डीज़ल के दाम बढ़ा दिए। बिजली, पानी, सीमेंट सब कुछ महंगा कर दिया। जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया। कहा कि इसी कारण कांग्रेस आज सिर्फ़ भाजपा को कोस कर वोट माँग रही है और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का कोई बड़ा नेता आगे नहीं आना चाह रहा हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस सालों में विकास के एक से बढ़कर एक काम किए हैं। इसीलिए आज उन्हें पूरे देश से अपार जन समर्थन मिल रहा है। आज भी प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को आगे ले जाना है। भारतीय उत्पादों को प्रतिस्पर्धा की कसौटी पर दुनिया में अव्वल बनाना है। वह भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत को विकसित बनाना आज प्रधानमंत्री के साथ-साथ हर भारतीय का संकल्प हैं। अपने संकल्पों की प्राप्ति के लिए हर भारतीय नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने को उत्सुक है। भारत के लोग नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएंगे। जिसमें हिमाचल प्रदेश भी सभी चारों सीटों पर नरेन्द्र मोदी को अपना संपूर्ण सहयोग देगा।
नेता प्रतिपक्ष कंगना रनौत के मंडी ज़िला के भांबला स्थित आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाक़ात की। इस दौरान सरकारघाट के विधायक समेत भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे। जयराम ठाकुर ने कंगना के साथ चुनावी रणनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
वाली हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लड़की ने कहा 35 लाख दूंगी – गोरे-काले से मतलब नहीं तगड़ा हो, ‘प्रेग्नेंट बनाओ’ : ठगी का नया तरीका

मेवात. राजस्थान के मेवात में एक तरफ साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस जारी है. वहीं दूसरी तरफ साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया. अब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डिग्री कॉलेज में 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत स्ट्रांग रूमों के सुरक्षा प्रबंधों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने जायजा लिया

नाहन 24 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने आज शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में स्थापित स्ट्रांग रूमों के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा भी...
हिमाचल प्रदेश

एसीजेएम कोर्ट ने चोरी के मामले में दोषी करार : 11 महीने जेल की सजा और 1500 रुपए जुर्माना लगाया

हमीरपुर : नादौन में एसीजेएम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार बनाम सुरेन्द्र कुमार केस की सुनवाई करते हुए सुरेन्द्र कुमार को सजा सुनाई है। नादौन के गांव लाहड़ के सुरेन्द्र कुमार पुत्र बाबू राम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म मामले में दोषी भूपेंद्र को 12 साल के कठोर कारावास : 20 हजार रुपये जुर्माना

एएम नाथ। शिमला : जिला अदालत ने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म मामले में दोषी भूपेंद्र को 12 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी को 20 हजार रुपये जुर्माना...
Translate »
error: Content is protected !!