ओटावा : कनाडा में पढऩे जा रहे विदेशी विद्यार्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल सरकार ने यह फैसला किया है कि कनाडा के क्यूबिक में निजी कालेजों की पढ़ाई करने के बाद अब विद्यार्थियों को ओपन वर्क परमिट नहीं मिलेगा।
कनाडा में क्यूबिक ही एक ऐसा प्रांत है जहां निजी कालेजों से पढ़ाई खत्म करके भी ओपन वर्क परमिट मिल जाता है। जबकि बाकी अन्य प्रांतों में विदेशी विद्यार्थियों के लिए डैजीगनेटिडॉ लर्निंग इंस्टीच्यूशंस में पढऩा जरुरी है, जिन्हें सरकार द्वारा फंडिंग (सबसिडी) भी दी जाती हो।
लंबे समय से कुछ निजी कालेजों द्वारा विदेशी विद्यार्थियों से मोटी फीसें वसूली जा रही हैं जैसे एक साल की ट्यूशन के लिए 25000 डालर लिए जाते थे। इस सभी के मद्देनजर अब कनाडा तथा क्यूबिक की सरकारों ने संयुक्त तौर पर इस मसले को हल करने का प्रयास किया है। कनाडा के इमीग्रेशन मंत्री सीन फ्रेजर तथा क्यूबिक के श्रम मंत्री जीन बुले ने संयुक्त बयान में कहा कि सितम्बर 2023 से निजी कालेजों में पढ़ाई पूरी करने वाले विदेशी विद्यार्थी ओपन वर्क परमिट लेने के योग्य नहीं होंगे।
इस रोक से विदेशों से निजी कालेजों में दाखिले अपने आप खत्म हो जाएंगे क्योंकि लोगों का सारा ध्यान ओपन वर्क परमिट तथा कनाडा की स्थाई इमीग्रेशन की तरफ रहता है। भारत से क्यूबिक में विद्यार्थियों के तौर पर जाने वालों की संख्या पिछले कुछ सालों के दौरान तेजी से बढ़ी है जो कि 2017 में 2686 से बढ़ कर 2020 में 14712 हो गई थी।
कनाडा के क्यूबिक में निजी कालेजों से पढ़ाई के उपरांत नहीं मिलेगा ओपन वर्क परमिट
Jun 14, 2022