किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ली मेडिकल सहायता, बोले- ‘मेरा अनशन जारी रहेगा’

by
संगरूर : खनौरी बॉर्डर पर पिछले साल नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार (28 जनवरी) को कहा कि उन्होंने अभी मेडिकल हेल्प ली है और मेरा अनशन अभी भी जारी है।
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की ओर से किसानों की मांगें पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगा.
खनौरी बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ”मैं आपके माध्यम से पूरे देश के किसानों तक ये बात पहुंचाना चाह रहा हूं कि जो देश की एक भावना थी किसानों की फसलों को लेकर एमएसपी गारंटी कानून मिलना चाहिए. पिछले आंदोलन के समय जब हमने आंदोलन को रोका था किया तो दूसरे राज्यों के साथियों की तरफ से शिकायत थी कि पंजाब वाले आंदोलन को छोड़कर जा रहे हैं।
किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों ने सहयोग किया- डल्लेवाल
उन्होंने आगे कहा, ”हम चाहते थे कि पंजाब के सर पर ऐसा आरोप नहीं लगना चाहिए. एमएसपी पूरे देश को चाहिए. पंजाब का पानी बचाने के लिए ये पंजाब को भी चाहिए. उसके लिए मैं जो कर सकता था वो किया. हालांकि ये सब मैंने नहीं किया, ऊपर वाले की मर्जी थी, भगवान की मर्जी थी, वो ये सब करवाना चाह रहा था. किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों के लोगों ने इसमें सहयोग किया।
मैंने सिर्फ मेडिकल सहायता ली है, मेरा अनशन जारी- डल्लेवाल
किसान नेता डल्लेवाल ने पूरे देश के लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ”मैं सभी का, पूरे देश के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आप सभी ने इस अनशन के बाद पूरी ताकत से सहयोग देने का काम किया है। 18 जनवरी की रात को सरकार ने जो पत्र दिया कि आपके साथ सरकार 14 फरवरी को बैठक करेगी. उस समय सभी साथियों, दोनों फोरमों ने पूरी ताकत से कहा कि आप मेडिकल हेल्प ले लीजिए, तो मैंने सिर्फ मेडिकल सहायता ली है. मेरा अनशन अभी उसी तरह से जारी है और मेरा मन है कि इसे जारी रखेंगे. जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं कर देती है, मैं अपना अनशन जारी रखूंगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

पुलिस थाना गढ़शंकर के समक्ष लगाया धरना सीपीआईएम ने : भगवंत मान सरकार में प्रशासन दुारा लोगो से धक्केशाही के आरोप करने के लगाए आरोप

गढ़शंकर । सीपीआईएम दुारा विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस थाना गढ़शंकर के समक्ष जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, महिंद्र बढ़ोयाण, नीलम बढ़ोयाण, रविंद्र नीटा व बख्शीश कौर के नेतृत्व में लगाया गया। इस दौरान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आर.एस बाली ने सुनीं लोगों की समस्याएं : समस्याओं को सुनना और उनकी शिकायतों का निवारण करना प्रथम कर्तव्य

पंचायत ऊपरली मजेठली में आसमानी बिजली गिरने वाले स्थान का किया दौरा। कांगड़ा, 29 जून। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने बृहस्पतिवार...
article-image
पंजाब

बाढ़ प्रभावित व्यक्ति मुआवजे से वंचित न रहे: कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारियों को गिरदावरी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश -एक और आम आदमी क्लीनिक का जल्द ही किया जाएगा लोकार्पण होशियारपुर, 02 अगस्त: डिप्टी कमिश्नर कोमल...
article-image
पंजाब

अवैध माईनिंग के जरीए बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 71,700 मीट्रिक टन उठाने का एक क्रशर संचालक को आर-नोटिस

गढ़शंकर में करीव तीस प्रतिशत माईनिंग तो 57,200 मीट्रिंक टन का नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत अवैध माईनिंग के बाजूद मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस गढ़शंकर :  गढ़शंकर में करीव तीस...
Translate »
error: Content is protected !!