किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ली मेडिकल सहायता, बोले- ‘मेरा अनशन जारी रहेगा’

by
संगरूर : खनौरी बॉर्डर पर पिछले साल नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार (28 जनवरी) को कहा कि उन्होंने अभी मेडिकल हेल्प ली है और मेरा अनशन अभी भी जारी है।
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की ओर से किसानों की मांगें पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगा.
खनौरी बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ”मैं आपके माध्यम से पूरे देश के किसानों तक ये बात पहुंचाना चाह रहा हूं कि जो देश की एक भावना थी किसानों की फसलों को लेकर एमएसपी गारंटी कानून मिलना चाहिए. पिछले आंदोलन के समय जब हमने आंदोलन को रोका था किया तो दूसरे राज्यों के साथियों की तरफ से शिकायत थी कि पंजाब वाले आंदोलन को छोड़कर जा रहे हैं।
किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों ने सहयोग किया- डल्लेवाल
उन्होंने आगे कहा, ”हम चाहते थे कि पंजाब के सर पर ऐसा आरोप नहीं लगना चाहिए. एमएसपी पूरे देश को चाहिए. पंजाब का पानी बचाने के लिए ये पंजाब को भी चाहिए. उसके लिए मैं जो कर सकता था वो किया. हालांकि ये सब मैंने नहीं किया, ऊपर वाले की मर्जी थी, भगवान की मर्जी थी, वो ये सब करवाना चाह रहा था. किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों के लोगों ने इसमें सहयोग किया।
मैंने सिर्फ मेडिकल सहायता ली है, मेरा अनशन जारी- डल्लेवाल
किसान नेता डल्लेवाल ने पूरे देश के लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ”मैं सभी का, पूरे देश के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आप सभी ने इस अनशन के बाद पूरी ताकत से सहयोग देने का काम किया है। 18 जनवरी की रात को सरकार ने जो पत्र दिया कि आपके साथ सरकार 14 फरवरी को बैठक करेगी. उस समय सभी साथियों, दोनों फोरमों ने पूरी ताकत से कहा कि आप मेडिकल हेल्प ले लीजिए, तो मैंने सिर्फ मेडिकल सहायता ली है. मेरा अनशन अभी उसी तरह से जारी है और मेरा मन है कि इसे जारी रखेंगे. जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं कर देती है, मैं अपना अनशन जारी रखूंगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : राहुल चौहान

रोहित जसवाल।  हमीरपुर 18 दिसंबर। एडीएम राहुल चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और बच्चों से संबंधित अन्य सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित : संवेदनशीलता के साथ समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के लिए कार्यरत प्रदेश सरकार – डॉ. शांडिल

सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाने...
article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोहलरों माहिलपुर में 46वां वार्षिक समारोह आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  माहिलपुर क्षेत्र की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2024-25 का 46वां वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समागम में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार : वसुंधरा राजे से नवनिर्वाचित विधायकों के मिलने का क्रम जारी

जयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी किसे चुनेगी इस पर सस्पेंस के बीच कुछ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने रविवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित...
Translate »
error: Content is protected !!