बद्दी, 22 जनवरी (तारा) : बद्दी साई रोड पर गुल्लरवाला में स्थित ऐतिहासिक दुर्गा माता मंदिर परिसर के समीप स्थापित शनि मंदिर में वीरवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि चार वर्ष पूर्व 22 जनवरी के दिन शनि मंदिर की स्थापना की गई थी तब से हर वर्ष स्थापना दिवस पर ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
सुबह 10 बजे विधिवत पूजा पाठ के पश्चात हवन डाला गया। दोपहर 2 बजे से देर शाम तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आसपास के गांव के सैंकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शाम को 7 बजे से शनि महाराज की चौकी लगाई जाएगी जिसमें देर रात तक क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक ओंकार संधू व सहयोगी शनि महाराज का गुणगान करेंगे। दीपक शर्मा ने बताया कि वैसे तो हर शनिवार को भजन संध्या का कार्यक्रम होते रहते है। वर्ष में शनि जयंती, शिव रात्रि व स्थापना दिवस पर बड़े भंडारे किये जाते है। इस अवसर पर अनु शर्मा, समाज सेवी शिक्षक गुरमेल चौधरी, डॉ भाग सिंह चौधरी, गुरचरण सिंह, गुरमीत सिंह, स्वर्णा, हैप्पी चौधरी, राजेश कुमार, मोहन लाल, संत लाल व बहुत से गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
