गोली चलाए बिना भारत ने ले लिया पहलगाम का बदला

by
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी भले ही किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हो, लेकिन भारत ने इसके पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।
हमले के 24 घंटे के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की. इसमें भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक 5 बड़े फैसले लिए. इससे पूरी दुनिया को साफ संदेश दे दिया गया कि भारत अब सिर्फ निंदा नहीं करेगा, कार्रवाई करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हुई इस आपात बैठक में भारत ने ऐसी सर्जिकल डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की, जिससे पाकिस्तान की कमर टूटती नजर आ रही है. गजब बात ये है कि इस स्ट्राइक में कोई भी गोली नहीं चली, फिर भी पाकिस्तान की बर्बादी पक्की है. खैर जानते हैं कि आखिर वो कौन से फैसले हैं, जो पाक के बर्बादी की कहानी लिखेंगे. सबसे पहला फैसला हुआ सिंधु जल समझौते को रद्द करने का. यह वही समझौता है, जिसके तहत भारत पिछले 60 सालों से पाकिस्तान को अपने हिस्से का पानी दे रहा था. लेकिन अब यह पानी रोकने की तैयारी हो चुकी है।
सिंधु जल रोकने से पाक पर क्या असर होगा?
सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों के जल पर पाकिस्तान की 80% खेती निर्भर करती है. इन नदियों पर बने कई डैम और हाइड्रो प्रोजेक्ट से पाकिस्तान बिजली भी पैदा करता है. ऐसे में पानी रोकने का भारत का यह कदम पाकिस्तान में पानी और बिजली दोनों की भारी किल्लत पैदा कर सकता है. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और आम जनजीवन दोनों प्रभावित होंगे।
अटारी पोस्ट बंद करने से पाक पर लगा ताला
दूसरा बड़ा फैसला अटारी बॉर्डर पोस्ट को बंद करने का हुआ है. भले ही भारत-पाक के बीच औपचारिक व्यापार पहले ही बंद था, लेकिन छोटे व्यापारियों के स्तर पर कुछ चीजों का लेन-देन चलता रहता था. अब अटारी पोस्ट बंद होने से ये छोटा लेन-देन भी पूरी तरह ठप हो जाएगा, जिससे पाकिस्तानी व्यापारियों को सीधा नुकसान होगा।
SAARC वीजा पर रोक लगाने अब पूरी एंट्री बंद
तीसरे बड़े फैसले के तहत भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा स्कीम को पूरी तरह खत्म कर दिया है. साथ ही उन पाकिस्तानी नागरिकों को भी भारत आने की इजाजत नहीं दी जाएगी जो पारिवारिक कारणों से यहां आते थे. इससे दोनों देशों के बीच मानव स्तर पर भी संपर्क खत्म हो जाएगा. साथ ही सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम भी दे दिया गया।
पाकिस्तानी उच्चायोग पर भी बड़ी कार्रवाई
भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा, थलसेना, वायुसेना और नौसेना सलाहकारों को सात दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है. इसके साथ ही भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से भी सभी सलाहकारों को वापस बुला लिया है. इसका मतलब है कि अब दोनों देशों के बीच सैन्य या कूटनीतिक स्तर की कोई बातचीत संभव नहीं रह जाएगी।
पाकिस्तान पर भारत का सबसे बड़ा एक्शन
इन फैसलों के साथ भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब पाकिस्तान से हर तरह का रिश्ता खत्म करने की दिशा में बढ़ रहा है. न वीजा, न व्यापार और न ही कूटनीतिक संवाद. हर मोर्चे पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति पर भारत ने अमल शुरू कर दिया है. पहलगाम के शहीदों का यह बदला कूटनीतिक हथियारों से लिया गया है, जिसने पाकिस्तान को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

बीरमपुर का युवक तीस ग्राम हीरोईन सहित ग्रिफतार

गढ़शंकर: एसआई परमिंदर कौर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव बीरमपुर के निकट शक्की हालत में घूमते हुए रूकने का ईशारा किया लेकिन वह भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा कर उसे...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

चुराह का सुमित पहलवान बना हिन्द केसरी : दिल्ली में आयोजित आल इंडिया स्कूल गेम्स में 72 किलोग्राम भार में गोल्ड मैडल जीता

एएम नाथ। चम्बा : दिल्ली में आयोजित आल इंडिया स्कूल गेम्स में चुराह के युवा सुमित पहलवान ने 72 किलोग्राम भार में गोल्ड मैडल जीत कर हिमाचल प्रदेश व चुराह का डंका पूरे भारतवर्ष...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से की शिष्टाचार भेंट

दिल्ली : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दिल्ली में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की। Share     
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय

RN/QA नवनीत रंधावा ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की दुनिया भर में रहते सभी पंजाबियों को बधाई दी

युबा सिटी (अमेरिका) : फ्रीडम होम है एंड होस्पाइस में बतौर RN/QA कार्यरत नवनीत रंधावा ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की दुनिया भर में रहते सभी पंजाबियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने...
Translate »
error: Content is protected !!