गढ़शंकर के गांव चौहडा में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया

by

गढ़शंकर – पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा किसानों को क़ुदरती जलस्रोतों का रख रख़ाब करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल होशियारपुर ने 16 जून को गढ़शंकर के गांव चौहडा में किसान भलाई विभाग गढ़शंकर व शहीद भगत सिंह नगर के सहयोग से किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महंत लक्षमण दास ठाकुरद्वारा चौहडा उपस्थित हुए। शिविर की प्रधानगी डॉ अशोक कुमार निर्देशक प्रसार शिक्षा पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना ने की ओर डॉ गुरजिंदरपाल सिंह सोढ़ी प्रसार शिक्षा पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस शिविर में डॉ अमनदीप सिंह बराड़ उप निर्देशक ट्रेनिंग कृषि विज्ञान केंद्र शहीद भगत सिंह नगर, डॉ सुभाष चंद्र किसान भलाई अधिकारी गढ़शंकर, राजिंदर सिंह भूमि रक्षा अधिकारी गढ़शंकर, डॉ गुरिंदर सिंह खेती विकास अधिकारी गढ़शंकर, तजिंदर सिंह तहसील भलाई अधिकारी गढ़शंकर व सरपंच राजीव कुमार चौहडा भी उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए डॉ मनिंदर सिंह डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग ने कहा कि धान की सीधी बिजाई करने से भूजल के गिरते स्तर को रोका जा सकता है वहीँ धान की रोपाई करने में लागत मूल्य को कम किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को लक्की सीड ड्रिल की बुकिंग के संबंध में बताया कि केवीके बाहोवाल के माध्यम से इसकी खरीद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई करने पर सरकार किसान को 1500 रुपये प्रति एकड़ अदा करेगी। उन्होंने खेती के साथ साथ अन्य सहायक धंधों को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि महंत लक्षमण दास ने केवीके द्वारा किसानों के हित में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। अपने संबोधन में डॉ अशोक कुमार ने कुदरती स्रोतों के रख रख़ाब व खेती की किस्मों की प्रोसेसिंग की जानकारी देते हुए इसे समय की जरूरत बताया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। डॉ गुरजिंदरपाल सिंह सोढ़ी ने भूजल के गिरते स्तर को रोकने व जमीन में खुराकी तत्वों की पूर्ति और फसल का अधिक झाड़ लेने के लिए किसानों को जानकारी दी व खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा उपलब्ध तकनीक का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ अमनदीप सिंह बराड़ ने भूमि की जांच की महत्ता व धान व मक्की की नई किस्मो और उनके झाड़ की जानकारी दी। डॉ सुभाष चंद्र व राजिंदर सिंह ने सरकार द्वारा खेती विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। डॉ तेजबीर सिंह प्रो पशु विज्ञान शहीद भगत सिंह नगर व डॉ कंवरपाल सिंह केवीके बाहोवाल ने बरसात में पशुओं को होने वाले रोग व उनके रख रख़ाब की जानकारी दी। इंज अजैब सिंह खेतीबाड़ी इंज केवीके बाहोवाल ने कुदरती स्रोतों पर जानकारी दी। डॉ सुखविंदर सिंह औलख ने सब्जियों की काश्त की जानकारी दी। इस शिविर में केवीके द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया और किसानों की सहूलियत के लिए पशुओं के लिए पोष्टिक चूरा, पशू चाट, धान व मक्की के लिए जैविक खाद, फसलों को फल की मक्की के रोकथाम के लिए ट्रेप व खेती साहित्य भी उपलब्ध कराया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दूसरे दिन भी अदालती कार्य रखा बंद : बार एसोसिएशन गढ़शंकर ने एडवोकेट पंकज कृपाल अध्यक्ष के नेतृत्व में गढ़शंकर के गांवों को नवांशहर जिले में मिलाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के विरोध में

गढ़शंकर : गढ़शंकर उपमंडल को विभाजित कर गढ़शंकर के गांवों को नवांशहर जिले में मिलाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के विरोध में बार एसोसिएशन गढ़शंकर ने एडवोकेट पंकज कृपाल अध्यक्ष के नेतृत्व में दूसरे...
article-image
पंजाब

पावर पुयांट मुकावले में अरश ने तो प्रोजैकट मेकिंग मुकावलें व सुभाष व यशदीप रहे प्रथम

खालसा कालजे में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर समागम आयोजित गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रिसीपल डा. बलजीत...
article-image
पंजाब , समाचार

भाजपा नेता विजय सापलां का खुरालगढ़ पहुंचने पर जबरदसत विरोध, काले झंडे दिखाए और कृषि कानून रद्द करने की मांग की

 गढ़शंकर: भाजपा नेता व राष्ट्रीय एससी कमिशन के चैयरमेन विजय सापलां के बीत ईलाके के गांव खुरालगढ़  पुहंचने पर किसान संगठनों के कार्याकर्ताओं व गांव वासियों दुारा जोरदार विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए...
article-image
पंजाब , हरियाणा

बुलेट ट्रेन से दिल्ली-अमृतसर सिर्फ 2 घंटे में : प्रोजेक्ट को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य

अमृतसर :  भारत सरकार ने दिल्ली और अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है, जिससे यात्रा का समय केवल 2 घंटे में सिमट जाएगा। इस बुलेट ट्रेन के द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!