चार जवानों की हत्या के मामले में चश्मदीद गनर दिसाई मोहन गिरफ्तार : आपसी रंजिश के कारण चार जवानों की गोलियां मारकर की थी हत्या कर

by

बठिंडा : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चार जवानों की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने घटना के चश्मदीद गनर दिसाई मोहन को गिरफ्तार किया है। उसने आपसी रंजिश के कारण चार जवानों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना की पंजाब पुलिस की टीम जांच कर रही थी। जांच के दौरान जब चश्मदीद गनर दिसाई मोहन को जांच में शामिल कर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसने अपने निजी कारणों के कारण घटना से दो दिन पहले चारों जवानों की हत्या के लिए पहले राइफल चोरी की। दो दिन उसे अपने क्वार्टर में छिपाकर रखा। मौका मिलते ही इसे बुधवार को उसी राइफल से चारों की गोलियां मारकर हत्या कर दी। आरोपी अविवाहित है और आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।
वारदात में आरोपी गनर ने 19 गोलियां दागी :
आरोपी गनर दिसाई मोहन ने एक कमरे में दो जवानों पर आठ गोलियां चलाईं। दूसरे कमरे में दो जवानों पर 11 गोलियां चलाईं। वारदात के बाद उसने झूठी कहानी बुनी। घटना के बाद आरोपी ने राइफल, नौ कारतूस पानी के गड्ढे में फेंक दिए थे। इसके अलावा आरोपी ने एलएमजी के आठ कारतूस भी चोरी किए थे। उनकी बरामदगी अभी होनी है। जहां आरोपी तैनात था, वहां उसकी एलएमजी पर ड्यूटी होती थी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो स्पष्ट हुआ दर से ही कातिल आए थे :
पुलिस एवं सेना अधिकारियों ने घटना के बाद कैंट के हर एक गेट की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो स्पष्ट हुआ कि जवानों की हत्या के लिए कोई भी बाहरी व्यक्ति उस समय कैंट अंदर दाखिल नहीं हुआ बल्कि अंदर से ही कातिल आए थे। गुरुवार एवं शुक्रवार को सेना अधिकारियों और पंजाब पुलिस की टीम ने कैंट के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पाया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय और उससे पहले कोई भी ऐसा संदिग्ध व्यक्ति कैंट एरिया में दाखिल नहीं हुआ जो जवानों की हत्या को अंजाम दे सके। अफसरों की जांच में यह स्पष्ट हो चुका था कि जवानों की हत्या करने वाले अंदर से ही आए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

संविधान खिलाफ आप नेत्री अनमोल गगन मान दवारा‌ संविधान के खिलाफ टिप्पणी करने के खिलाफ टिप्णी के आरोप लगाते हुए अकाली बसपा ने गढ़शंकर में अनमोल का पुतला फूंका

गढ़शंकर : आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय नेत्री अनमोल गगन मान द्वारा संविधान के बारे में गलत शब्दावली का प्रयोग करने के आरोप लगाते हुए आज गढ़शंकर में बसपा और शिरोमणि अकाली दल...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय

पंजाब के दो लोगों की हत्या करने वाले आतंकी को पुलिस ने दबोचा : अपराध के हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद

जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने 7 दिन के भीतर टारगेट किलिंग मामले को सुलझाने का दावा किया है। इसे एक बड़ी सफलता का दावा करते हुए आईजीपी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गांव नारी (हिमाचल प्रदेश ) में मां बगला मुखी जयंती 5 मई को मनाई जाएगी : पंडित यशपाल कौल

4 मई को संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा/पंडित यशपाल कौल नारी ; चिंतपूर्णी /होशियारपुर: दलजीत अजनोहा ।  गांव नारी (हिमाचल प्रदेश) के प्राचीन प्राकृतिक मंदिर मां बगला मुखी में प्रत्येक वर्ष की भांति...
Translate »
error: Content is protected !!