चौथे दिन का शुभारंभ गतका खेल से हुआ : खेल एवं युवक विभाग के सचिव ने स्टेडियम का किया निरीक्षण

by

होशियारपुर, 19 सितंबर:   पंजाब सरकार के खेल विभाग की ओर से आयोजित “खेडां वतन पंजाब दियां-2024” के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलों के चौथे दिन का शुभारंभ आज आउटडोर स्टेडिय होशियारपुर में गतका खेल से किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इन खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनकी उम्र 14 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक थी। यह खेल प्रतियोगिताएं 16 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित की जाएंगी।

      जिला खेल अधिकारी ने बताया कि आज के गतका खेल के अंडर-14 फाइनल इवेंट्स में लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सिंगल सोटी व्यक्तिगत इवेंट में बागपुर सतौर की गगनप्रीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि श्री गुरु हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल नंदाचौर की समरीन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फ्री सोटी व्यक्तिगत इवेंट में श्री गुरु हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल पंडोरी खजूर की मनमीत कौर ने पहला और सरकारी हाई स्कूल तेली चक्क की छात्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया। सिंगल सोटी टीम इवेंट में बागपुर की टीम पहले और गरना साहिब की टीम दूसरे स्थान पर रही।

इसी तरह  अंडर-17 गतका लड़कियों के फाइनल इवेंट में गरना साहिब की एकमपीम कौर ने सिंगल सोटी व्यक्तिगत में पहला स्थान और बाबा फतेह सिंह जी अखाड़ा की अमनप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। गढ़का खेल के शेष इवेंट्स के फाइनल मुकाबले आगामी दिनों में आयोजित किए जाएंगे।

      इस अवसर पर खेल एवं युवक सेवाएं विभाग पंजाब के सचिव सरबजीत सिंह, सहायक डायरेक्टर खेल परमिंदर सिंह ने होशियारपुर में चल रही खेलों का निरीक्षण किया। खेल सचिव ने स्टेडियम का दौरा किया और खिलाड़ियों व कोचों से उनकी समस्याओं और खेल उपकरणों से संबंधित मांगों पर चर्चा की। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारी और अन्य कर्मियों की समस्याओं का भी संज्ञान लिया और जल्द ही उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बब्बू मान को फोन पर मिली धमकी : सुरक्षा बढ़ाई

मोहाली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गायक बब्बू मान को धमकी भरा फोन आया है। जिसके बाद पुलिस ने खतरे का अंदेशा लेते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा...
article-image
पंजाब

साफ्ट स्किल तथा इंट्रव्यू की तैयारी के लिए दी जाएगी 10 दिवसीय निशुल्क ट्रेनिंग : जिला रोजगार अधिकारी

एक अच्छी नौकरी लेने के लिए युवाओं में साफ्ट स्किल तथा इंट्रव्यू स्किल्ज का होना लाजमी होशियारपुर : रोजगार उत्पत्ति, हुनर विकास तथा प्रशिक्षण विभाग पंजाब द्वारा चलाए जा रहे मिशन सुनहरी शुरुआत के...
पंजाब

भाजपा व काग्रेस दुारा सभी उन्नीस बार्डो के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित करते ही चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंकी, आप और अकाली दल बादल चुनाव के शुरूआती दौर में पिछड़ते नजर आ रहे

आप ने अभी तक तेरह बार्डो और अकाली दल बादल ने नौ बार्डो में प्रत्याशी उतारे भाजपा के बार्ड नंबर 6 से रनजीत सिंह व बार्ड नंबर 17 से आरती मट्टू मजबूत स्थिति में...
Translate »
error: Content is protected !!