जहाज में जंजीरों से क्यों बांधकर भारतीयों को अमेरिका ने भेजा? विदेश मंत्री ने राज्यसभा में दे दिया जवाब

by
अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर संसद में मचे बवाल को शांत करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया, साथ ही यह भी बताया कि क्यों इन सभी भारतीयों को अमेरिकी वायु सेना के विमान में हाथ-पैर बांधकर बैठाया गया था?
एस जयशंकर ने बताया,’यह सभी देशों की जिम्मेदारी है कि अगर उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए.’ एस जयशंकर ने आगे कहा,’अमेरिका में लोगों को वापस भेजने (डिपोर्ट करने) की प्रक्रिया वहां की इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) अथॉरिटी करती है.’
क्यों बांधे गए थे भारतीयों के हाथ-पैर?
भारतीयों के जंजीरों से हाथ-पैर बांधने को लेकर मचे विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा,’2012 से लागू एक नियम के मुताबिक जब लोगों को विमान से वापस भेजा जाता है, तो उन्हें सुरक्षा के लिए बांधकर (रिस्ट्रेन) रखा जाता है, लेकिन ICE ने हमें बताया है कि महिलाएं और बच्चे इस प्रक्रिया से मुक्त होते हैं, यानी उन्हें नहीं बांधा जाता.’ हालांकि एस जयशंकर ने आगे कहा,’हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो.’
इससे पहले संसद में क्या हुआ?
इससे पहले सदन में हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि उन्होंने खुद तय किया है कि इस मुद्दे पर मंत्री का बयान होना चाहिए. मुझे खुशी है कि विदेश मंत्री ने खुद मेरी अनुमति मांगी और संकेत दिया कि वह बयान देंगे. मैं सदन की अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को बोलने का मौका दूंगा. इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को इस मुद्दे पर बयान देने का निर्देश दिया तब जाकर सरकार ने उसे माना. खड़गे ने आगे कहा,’सरकार खुद से इस मुद्दे पर बयान नहीं देना चाहती थी. आपका प्रभाव इतना हो गया कि आखिर उन्हें सहमत होना पड़ गया.’ हालांकि धनखड़ ने कहा,’मेरा प्रभाव इतना रहा कि मंत्री ने खुद ही आकर यह कह दिया.’
विपक्षी सांसदों ने दिए नोटिस  :  इससे पहले विपक्ष के कई नेताओं ने चर्चा के लिए सदन मे नोटिस दिया था. उपसभापति हरिवंश ने बताया कि उन्हें प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किए जाने, महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन समेत अन्य मुद्दों पर नियम 267 के तहत चर्चा के लिए कुल 13 नोटिस मिले हैं. नोटिस देने वालों में कांग्रेस के अनिल कुमार यादव, शक्तिसिंह गोहिल, प्रमोद तिवारी, रेणुका चौधरी और अशोक सिंह, तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संतोष कुमार पी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वी शिवदासन शामिल थे.
हंगामे के बाद स्थगित करनी पड़ी राज्यसभा :  हालांकि उपसभापति ने सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए. इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वाम दलों आदि के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. उपसाभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी-अपनी जगह पर बैठने और शून्यकाल ठीक से चलने देने का अनुरोध किया. हंगामा जारी रहता देख उन्होंने 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
अमेरिका से अमृतसर पहुंचे 104 भारतीय :   बता दें कि अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर अमृतसर में मौजूद श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं. निर्वासित किये गये लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक लड़का, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों समेत 13 नाबालिग शामिल हैं
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पैरेंट्स की टेंशन भी खत्म होगी, विधार्थी स्कूल से बंक नहीं मार पाएंगे : सरकारी स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूलों में जल्द ही ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू होने जा रही है। इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद बच्चे स्कूल बंक नहीं मार पाएंगे और पैरेंट्स की टेंशन भी खत्म...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रक्तदान शिविर का MLA चंद्रशेखर ने किया शुभारम्भ, MLA ने स्वयं भी किया रक्तदान

  मंडी(धर्मपुर) 15 जनवरी। जिला स्तरीय सज्याओपीपलू मेले के समापन अवसर पर धर्मपुर विधानसभा के विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि संस्कृति को सहेजने में मेले और त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेले हमारे आपसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस सरकार ने कानून व्यवस्था का जनाजा निकाला दिया जंगलराज की तरह गोलीकांड हो रहे- सतपाल सिंह सत्ती

ऊना: हिमाचल में कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था का जनाजा निकाल दिया है और प्रदेश में जंगलराज की तरह गोलीकांड हो रहे है, यह शब्द भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहे। उन्हीनों ने...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री मान 10 दिन तक जापान में रहेंगे : पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों को करेंगे प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार से 10 दिन के लिए जापान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जापान की शीर्ष कंपनियों को पंजाब में निवेश और उद्योगपतियों को राज्य सरकार की तरफ से आयोजित...
Translate »
error: Content is protected !!