गढ़शंकर, 30 जुलाई: ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर ने लगातार दूसरी बार संत हरि सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट माहिलपुर जीतने वाली बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को देसी घी और बादाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. हरविंदर सिंह बाठ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष शविंदरजीत सिंह बैंस ने कहा कि कॉलेज और ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी फुटबॉल के क्षेत्र में लगातार परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को खुराक के रूप में देशी घी और बादाम देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने खिलाड़ियों के साहस की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर योगराज गंभीर, रोशनजीत सिंह पनाम, अमनदीप बैंस, कोच हरदीप सिंह गिल, तरलोचन सिंह गोलियां, जसवंत सिंह भट्ठल, सज्जन सिंह धमाई, राकेश पनाम, अमरजीत सिंह सिंबली, भूपिंदर सिंह सिंबली, अशोक पराशर, परमजीत सिंह बब्बर व अन्य मौजूद थे।